Mar 8, 2024
अवनि बागरोलाहोली पर बहुत बवाल लुक वाली साड़ी या लहंगा पहनना है, तो सफेद रंग की ड्रेस संग ऐसे लेटेस्ट पर्ल वर्क के ब्लाउज खूब जचेंगे जो खुद नीता अंबानी के लेकर बॉलीवुड की हसीनाएं पहन रही हैं।
Credit: Instagram
होली की एलिगेंट सिंपल लुक की साड़ी संग कृति सेनन जैसा पर्ल वर्क वाला टर्टल नेक केप टैसल लुक का ब्लाउज बेहतरीन लगेगा।
Credit: Instagram
सिंपल साड़ी के साथ मलाइका का ये सफेद टैसल और पर्ल बीड्स वाला ब्रालेट टॉप ब्लाउज और केप भी कमाल लग रहा है।
Credit: Instagram
नीता अंबानी का ये बारीक मोतियों वाला झालर में वेब पैटर्न का ब्लाउज भी कुछ कम नहीं है।
Credit: Instagram
हॉल्टर नेक लुक वाला ये बड़े मोतियों के लटकन वाला जान्हवी का ब्लाउज भी साड़ी या लहंगे के साथ खूब जचेगा।
Credit: Instagram
हॉल्टर नेक स्लीवलेस पर्ल वाला ये ब्लाउज भी आपके फिजिक को टोन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
Credit: Instagram
ट्यूब पैटर्न के ब्लाउज भी काफी अच्छे लगते हैं, पर्ल वर्क का ऐसा ब्लाउज होली पर काफी कातिल लुक देगा।
Credit: Instagram
हॉट लुक वाला नोरा का ये बिकिनी लुक वाला पर्ल झालर वाला ब्लाउज भी लहंगे पर अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
फुल स्लीव्स के काले ब्लाउज पर किया गया ये पर्ल वर्क बहुत ही बढ़िया लग रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स