​फटी की फटी रह जाएंगी पतिदेव की आंखें, बस होली पर साड़ी संग पहने ये नए स्टाइल का ब्लाउज​

Mar 8, 2024

अवनि बागरोला

नए स्टाइल के ब्लाउज

होली पर बहुत बवाल लुक वाली साड़ी या लहंगा पहनना है, तो सफेद रंग की ड्रेस संग ऐसे लेटेस्ट पर्ल वर्क के ब्लाउज खूब जचेंगे जो खुद नीता अंबानी के लेकर बॉलीवुड की हसीनाएं पहन रही हैं।

Credit: Instagram

IRCTC North India PKG

टर्टल नेक पर्ल ब्लाउज

होली की एलिगेंट सिंपल लुक की साड़ी संग कृति सेनन जैसा पर्ल वर्क वाला टर्टल नेक केप टैसल लुक का ब्लाउज बेहतरीन लगेगा।

Credit: Instagram

IRCTC Kashmir Package

पर्ल केप ब्लाउज

सिंपल साड़ी के साथ मलाइका का ये सफेद टैसल और पर्ल बीड्स वाला ब्रालेट टॉप ब्लाउज और केप भी कमाल लग रहा है।

Credit: Instagram

पर्ल झालर ब्लाउज

नीता अंबानी का ये बारीक मोतियों वाला झालर में वेब पैटर्न का ब्लाउज भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

लटकन पर्ल ब्लाउज

हॉल्टर नेक लुक वाला ये बड़े मोतियों के लटकन वाला जान्हवी का ब्लाउज भी साड़ी या लहंगे के साथ खूब जचेगा।

Credit: Instagram

हॉल्टर नेक पर्ल ब्लाउज

हॉल्टर नेक स्लीवलेस पर्ल वाला ये ब्लाउज भी आपके फिजिक को टोन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

Credit: Instagram

ट्यूब पर्ल ब्लाउज

ट्यूब पैटर्न के ब्लाउज भी काफी अच्छे लगते हैं, पर्ल वर्क का ऐसा ब्लाउज होली पर काफी कातिल लुक देगा।

Credit: Instagram

बिकिनी पर्ल ब्लाउज

हॉट लुक वाला नोरा का ये बिकिनी लुक वाला पर्ल झालर वाला ब्लाउज भी लहंगे पर अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

कंट्रास्ट पर्ल ब्लाउज

फुल स्लीव्स के काले ब्लाउज पर किया गया ये पर्ल वर्क बहुत ही बढ़िया लग रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जया किशोरी को लग गई थी इस चीज की लत, एक हादसे के बाद छूटी

ऐसी और स्टोरीज देखें