सामंथा ने तलाक के बाद शादी के जोड़े का किया ऐसा हाल, काट-पीट कर बना डाला ऐसा

By: Srishti
Apr 27, 2024

साउथ सुपरस्टार

सामंथा रुथ प्रभु अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ और फैशन सेंस को लेकर भी दुनियाभर में मशहूर हैं।

Credit: instagram

ब्लैक ड्रेस

हाल में हुए एक इवेंट में सामंथा ने बड़ी खूबसूरत-सी ब्लैक ड्रेस पहनी थी, लेकिन इस ड्रेस के पीछे छिपा राज जब सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया।

Credit: instagram

सामंथा की इस ड्रेस को फैशन डिजाइनर क्रेशा बजाज ने डिजाइन किया है। असल में ये ड्रेस रीपर्पज करके बनाई गई है।

Weight Loss Tea

जी हां, सामंथा ने ये ड्रेस अपने शादी के जोड़े को ही ट्रांसफॉर्म करके बनवाया है, जिसकी वीडियो भी इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है।

Hair Colour At Home

सामंथा की शादी

सामंथा ने साल 2017 में नागा चैतन्य से शादी के वक्त वाइट कलर के इसी गाउन को पहना था, तो असल में ये एक्ट्रेस के शादी का जोड़ा है जिसपर उन्होंने कैंची चलवाई है।

Credit: instagram

​सफेद गाउन​

इस सफेद गाउन में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। शादी की तस्वीरें तो आज भी लोगों के दिल-ओ-दिमाग में बैठी हुई है।

Credit: instagram

​न्यूड मेकअप​

दुल्हन के बावजुद सामंथा ने शादी वाले दिन इस गाउन के साथ कोई चटक-मटक मेकअप नहीं किया था, बल्कि वो सिर्फ फीचर्स हाइलाइट और न्यूड मेकअप में नजर आई थीं।

Credit: instagram

गाउन पर चली कैंची

अब जब सामंथा ने अपने शादी वाले गाउन पर कैंची चलवाई है तब इसका लुक और भी ज्यादा निखर गया है।

Credit: instagram

हुई तारीफ

व्हाइट वेडिंग गाउन अब सामंथा रुथ प्रभु का ब्लैक ट्यूब नेक स्लीट गाउन बन चुका है, जिसकी खूबसूरती देख हर कोई तारीफ कर रहा है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फ्लाइट पूरी होने के बाद आखिर क्या करती हैं एयर होस्टेस, जानकर हिल जाएंगे आप

ऐसी और स्टोरीज देखें