Apr 16, 2024
अवनि बागरोलालाल रंग का ये हैवी वर्क वाला सूट राम नवमी पर खूब सुंदर लगेगा। आप इस तरह के सूट को गोल्डन दुपट्टे के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
प्लाजो पेन्ट के साथ वाली ये सिंपल सी अनारकली कुर्ती भी अपने आप में ही बहुत प्यारी लग रही है।
Credit: Instagram
अनारकली पैटर्न की ही ये शॉर्ट कुर्ती और चूड़ीदार साटन की सलवार गर्ल्स पर काफी अच्छी लगेगी।
Credit: Instagram
पीले रंग की वेलवेट वाली ये शरारा और शॉर्ट कुर्ती बेशक ही हर किसी को खूब पसंद आएगी।
Credit: Instagram
Credit: Instagram
फ्लोरल बनारसी पैटर्न की ये कुर्ती भी बहुत सुंदर ट्रेडिशनल लुक दे रही है। गुलाबी ऑर्गेंजा दुपट्टा भी इस कुर्ती पर अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
नीले रंग की ये लखनवी ऑर्गेंजा वर्क वाली प्यारी सी कुर्ती का डिजाइन भी कुछ कम नहीं है। आप इसे गर्मियों में सफेद सलवार संग स्टाइल करें।
Credit: Instagram
नीले रंग की ये बांधनी प्रिंट की कुर्ती का बेशक कोई जवाब नहीं है, ऑर्गेंजा के दुपट्टे के साथ तो इसके लुक में चार चांद लग गए हैं।
Credit: Instagram
कॉटन की ये डोरी और मिरर वर्क की अनारकली नीली कुर्ती को भी राम नवमी पर स्टाइल किया जा सकता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स