गुजराती नीता अंबानी को खूब पसंद है बिहार की ये साड़ी, डिजाइन तो कीमत जान आप भी होंगे फिदा

Apr 16, 2024

अवनि बागरोला

मिसेज अंबानी की साड़ियां

साड़ियों के फैशन के मामले में बेशक ही नीता अंबानी का कोई मुकाबला नहीं है। मिसेज अंबानी गुजराती से लेकर मराठी तक की साड़ियों प्यारी लगती हैं।

Credit: Instagram

बिहार की साड़ी

हाल ही में नीता अंबानी की ये बिहार की स्पेशल सिल्क साड़ी खूब वायरल हो रही है।

Credit: Instagram

भागलपुरी साड़ी

NMACC के इवेंट के लिए नीता जी ने खास भागलपुरी सिल्क की साड़ी पहनी थी। नीले और ऑफ वाइट आईवरी रंग की इस साड़ी का स्टाइल सिंपल और रॉयल लग रहा है।

Credit: Instagram

कौन सा सिल्क है

नीता अंबानी की ये साड़ी भागलपुर के खास तसर सिल्क से बनी है। तसर सिल्क की साड़ियां खासतौर से देश भर में यहीं बनती हैं।

Credit: Instagram

खूबसूरत वर्क

हल्की स्ट्राइप्स वाली नीता अंबानी की ये साड़ी काफी फॉर्मल और एलिगेंट लुक दे रही है। साड़ी संग उन्होने मैचिंग नीले रंग का सिल्क ब्लाउज पहना था।

Credit: Instagram

निर्मला जी ने पहनी

कांथा वर्क की ये नीली भागलपुरी तसर सिल्क की साड़ी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बजट पेश करते वक्त पहनी थी।

Credit: Instagram

पेड़ से बनती है

तसर सिल्क की साड़ियां खास कीडे के सिल्क से बनती हैं, जो जामुन या ओक के पेड़ पर होते हैं।

Credit: Instagram

कितनी होती है कीमत

तसर सिल्क की साड़ियां 3 हजार से शुरू होकर 10 हजार या उससे ज्यादा की हो सकती है। साड़ी की कीमत उसपर किए वर्क पर निर्भर करती है।

Credit: Instagram

नेचुरल शाइन

इन साड़ियों का टैक्श्चर, प्रिंट और शाइन बहुत ही अलग होती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: UPSC के इंटरव्यू में पहन सकते हैं ये वाली साड़ियां, गर्मियों में भी रहती है एकदम बेस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें