Apr 16, 2024
अवनि बागरोलासाड़ियों के फैशन के मामले में बेशक ही नीता अंबानी का कोई मुकाबला नहीं है। मिसेज अंबानी गुजराती से लेकर मराठी तक की साड़ियों प्यारी लगती हैं।
Credit: Instagram
हाल ही में नीता अंबानी की ये बिहार की स्पेशल सिल्क साड़ी खूब वायरल हो रही है।
Credit: Instagram
NMACC के इवेंट के लिए नीता जी ने खास भागलपुरी सिल्क की साड़ी पहनी थी। नीले और ऑफ वाइट आईवरी रंग की इस साड़ी का स्टाइल सिंपल और रॉयल लग रहा है।
Credit: Instagram
नीता अंबानी की ये साड़ी भागलपुर के खास तसर सिल्क से बनी है। तसर सिल्क की साड़ियां खासतौर से देश भर में यहीं बनती हैं।
Credit: Instagram
हल्की स्ट्राइप्स वाली नीता अंबानी की ये साड़ी काफी फॉर्मल और एलिगेंट लुक दे रही है। साड़ी संग उन्होने मैचिंग नीले रंग का सिल्क ब्लाउज पहना था।
Credit: Instagram
कांथा वर्क की ये नीली भागलपुरी तसर सिल्क की साड़ी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बजट पेश करते वक्त पहनी थी।
Credit: Instagram
तसर सिल्क की साड़ियां खास कीडे के सिल्क से बनती हैं, जो जामुन या ओक के पेड़ पर होते हैं।
Credit: Instagram
तसर सिल्क की साड़ियां 3 हजार से शुरू होकर 10 हजार या उससे ज्यादा की हो सकती है। साड़ी की कीमत उसपर किए वर्क पर निर्भर करती है।
Credit: Instagram
इन साड़ियों का टैक्श्चर, प्रिंट और शाइन बहुत ही अलग होती है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स