ट्रेंड में हैं मांगटीका के ये 10 डिजाइन, अंबानियों की शादी में खूब रही डिमांड

Srishti

Jul 14, 2024

हैवी मांगटीका

आलिया भट्ट ने अनंत अंबानी के बारात के दिन ये हैवी मांगटीका कैरी किया था। इस तरह के मांगटीका के डिजाइन स्लीक बन पर काफी खूबसूरत नजर आते हैं।

Credit: instagram

पुराने लहंगे में श्लोका अंबानी

हार्ट शेप डायमंड मांगटीका

ईशा के इस लुक को तो लोग सालभर याद रखेंगे। हैवी नेकलेस के साथ इस तरह के हार्ट शेप डायमंड वाले मांगटीका बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। ईशा की खूबसूरती में भी ये चार चांद लगा रहे हैं।

Credit: instagram

शादी के बाद राधिका का पहला लुक

त्रिकोण मांगटीका

राधिका मर्चेंट का ये त्रिकोण आकार वाले मांगटीका में कुंदन जड़ा हुआ है। राधिका काफी स्लीम हैं, ऐसी लड़कियों के चेहरे पर ये मांगटीके के डिजाइन हद से ज्यादा प्यारे लगते हैं।

Credit: instagram

चांद टीका

चांद बालियां तो बहूत देखी होंगी आपने लेकिन नीता अंबानी का डायमंड वाला ये चांद टीका सबसे अलग और खास है। ये डिजाइन हल्के लेकिन क्लासी लुक देते हैं।

Credit: instagram

पतले मांगटीका

अगर आपके दोस्त या बहन की शादी है तो आप मानुषी छिल्लर की तरह ही पतला मांगटीका पहन सकती हैं। ऐसे मांगटीका मार्केंट में बड़ी आसानी से मिल जाते हैं।

Credit: instagram

बड़े मांगटीका

अगर आपका चेहरा गोल है तो ईशा अंबानी की तरह आपपर भी इस तरह का बड़ा मांगटीका कमाल लगने वाला है। ये आपके चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। बस आपको इसे सही से बालों में सेट करना है।

Credit: instagram

चौकोर मांगटीका

जान्हवी कपूर का चेहरा लंबा है, इसलिए उन्होंने हैवी चोकर और इयररिंग्स के साथ चौकोर मांगटीका कैरी किया। ये उनके चेहरे के फीचर्स को उभार रहा है।

Credit: instagram

टेंपल स्टाइल मांगटीका

राधिका ने अपनी ग्रह शांति पूजा में मराठी अवतार के साथ टेंपल जूलरी और मैचिंग मांगटीका पहना। ये राधिका पर काफी खिल रहे थे। अगर आप भी मराठी लुक में तैयार होना चाहती हैं तो ऐसे मांगटीका जरूर खरीदें।

Credit: instagram

कुंदन और मोती वाले मांगटीका

राधिका की जेठानी श्लोका अंबानी ने देवर की शादी में कुंदन और मोती वाले मांगटीका को कैरी किया था। ये श्लोका के चेहरे की शोभा बढ़ा रहे थे।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पुराने हुए हरे-पीले.. अब ट्रेंड में है ऐसे रंग के लहंगे-साड़ी, अंबानी शादी में रहे सुपरहिट

ऐसी और स्टोरीज देखें