पुराने हुए हरे-पीले.. अब ट्रेंड में है ऐसे रंग के लहंगे-साड़ी, अंबानी शादी में रहे सुपरहिट

Jul 14, 2024

Avni Bagrola

पेस्टल का प्यार

अंबानी शादी में हरे-पीले, लाल से ज्यादा हसीनाओं ने पेस्टल का प्यार दिखाया. आलिया से लेकर हेमा जी लाइट शेड के साड़ी-लहंगों में कमाल लग रही थीं। लाइट गुलाबी साड़ी ड्रीम गर्ल पर गजब ढा रही है।

Credit: Zoom-Tv

सारा का सूट

गोल्ड आईवरी शेड में सारा अली खान का घेरदार अनारकली और गरारा सेट भी खूब जम रहा है।

Credit: Zoom-Tv

साक्षी का सूट

साक्षी धोनी ने भी फंक्शन के लिए सफेद रंग का पर्ल सीक्वेन वर्क की शॉर्ट कुर्ती को प्लाजो पैंट्स के साथ स्टाइल किया था।

Credit: Zoom-Tv

आलिया का लहंगा

आलिया भट्ट का नेट ऑर्गेंजा का ये पेस्टल शेड का लहंगा अपने आप में ही बेहद खूबसूरत है। दुपट्टे और हैवी कुंदन चोकर के साथ आलिया का लुक परफेक्ट है।

Credit: Zoom-Tv

जान्हवी का कॉर्सेट ड्रेस

बहुत ही ज्यादा कातिल लुक वाला जान्हवी का ये कॉर्सेट और लहंगा वाला ड्रेस महफिल की शान रहा। पेस्टल ब्लश पिंक, बेज शेड की ड्रेस का खूब फैशन है।

Credit: Zoom-Tv

नव्या की साड़ी

अमिताभ की नातिन नव्या ने भी सफेद रंग की साड़ी पहनी थी। हालांकि नव्या का लुक ठीक ठाक ही लग रहा था।

Credit: Zoom-Tv

खुशी का लहंगा

बेज शेड में खुशी कपूर का एलिगेंट लहंगा और स्कूप स्क्वैयर नेक का लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज एकदम कमाल लग रहा था।

Credit: Zoom-Tv

अनन्या का लहंगा

अनन्या का ब्लू शेड का लहंगा भी काफी क्यूट लुक दे रहा था।

Credit: Zoom-Tv

दिशा-सुहाना का लहंगा

दिशा और सुहाना के पेस्टल शेड वाले लहंगे भी काफी ट्रेंडिंग हैं।

Credit: Zoom-Tv

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सूरज की तरह बनना है तो रोज उगना पड़ेगा, सफलता की राह आसान बनाएंगी ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें