Aug 11, 2024
सोने की ऐसी नग जड़ी चूड़ियां आपके हाथों की शोभा बढ़ाती है। इसके डिजाइन देखकर हर कोई आपसे यही पुछेगा कि कहां से लिया?
Credit: instagram
फ्लोरल डिजाइन वाली सोने की चूड़ियां आपकी कलाई में हद से ज्यादा प्यारी दिखेंगी। इसमें पत्तियों का डिजाइन भी जोड़ दिया जाए तो ये सबसे खूबसूरत दिखता है।
Credit: instagram
कई सारी महिलाओं को हैवी चूड़ियां पहनने की आदत होती है। ऐसे में इस तरह की डिजाइन कलाई में सबसे परफेक्ट दिखती है।
Credit: instagram
अगर आपको कुछ नया और यूनिक डिजाइन पसंद है तो ये कड़ा आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है।
Credit: instagram
सोने की चूड़ी पर साइड में बने मोतियों वाले डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में हैं। ऐसे डिजाइन किसी भी तरह के आउटफीट की खूबसूरती बढ़ा देते हैं।
Credit: instagram
ऐसी चूड़ियां आपने अपनी मां और दादी के हाथों में देखा होगा। ये गोल्ड चूड़ी का सबसे ट्रेडिशनल डिजाइन है।
Credit: instagram
सोने की चूड़ी का ये मराठी डिजाइन काफी पॉपुलर है। ऐसी चूड़ियां अगर आपने खरीदीं तो आप वाकई सबसे खास दिखने वाली हैं।
Credit: instagram
राजघराने स्टाइल का शाही डिजाइन वाला गोल्ड कड़ा सबसे स्टाइलिश दिखता है। इस तरह के कड़े का डिजाइन साड़ी के साथ तो और भी ज्यादा क्लासी लगते हैं।
Credit: instagram
आपने आजतक जालीदार मेहंदी देखी होगी, लेकिन जालीदार डिजाइन वाली चूड़ी शायद ही कभी देखी हो। ऐसी चूड़ियों का वर्क भी काफी बारीक होता है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स