ऑफिस में रोज पहनने के लिए खरीदें सोने की ऐसी चूड़ियां, देखें GOLD BANGLES के 10 नए डिजाइन

Srishti

Aug 11, 2024

नग जड़ा डिजाइन

सोने की ऐसी नग जड़ी चूड़ियां आपके हाथों की शोभा बढ़ाती है। इसके डिजाइन देखकर हर कोई आपसे यही पुछेगा कि कहां से लिया?

Credit: instagram

युवा दिवस रंगोली डिजाइन

फ्लोरल गोल्ड बैंगल

फ्लोरल डिजाइन वाली सोने की चूड़ियां आपकी कलाई में हद से ज्यादा प्यारी दिखेंगी। इसमें पत्तियों का डिजाइन भी जोड़ दिया जाए तो ये सबसे खूबसूरत दिखता है।

Credit: instagram

Best Places Of Delhi

मोटे कड़े

कई सारी महिलाओं को हैवी चूड़ियां पहनने की आदत होती है। ऐसे में इस तरह की डिजाइन कलाई में सबसे परफेक्ट दिखती है।

Credit: instagram

डिजाइनर कड़ा

अगर आपको कुछ नया और यूनिक डिजाइन पसंद है तो ये कड़ा आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है।

Credit: instagram

मोती डिजाइन

सोने की चूड़ी पर साइड में बने मोतियों वाले डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में हैं। ऐसे डिजाइन किसी भी तरह के आउटफीट की खूबसूरती बढ़ा देते हैं।

Credit: instagram

ट्रेडिशनल चूड़ियां

ऐसी चूड़ियां आपने अपनी मां और दादी के हाथों में देखा होगा। ये गोल्ड चूड़ी का सबसे ट्रेडिशनल डिजाइन है।

Credit: instagram

मराठी डिजाइन

सोने की चूड़ी का ये मराठी डिजाइन काफी पॉपुलर है। ऐसी चूड़ियां अगर आपने खरीदीं तो आप वाकई सबसे खास दिखने वाली हैं।

Credit: instagram

शाही गोल्ड कड़ा

राजघराने स्टाइल का शाही डिजाइन वाला गोल्ड कड़ा सबसे स्टाइलिश दिखता है। इस तरह के कड़े का डिजाइन साड़ी के साथ तो और भी ज्यादा क्लासी लगते हैं।

Credit: instagram

जालीदार डिजाइन

आपने आजतक जालीदार मेहंदी देखी होगी, लेकिन जालीदार डिजाइन वाली चूड़ी शायद ही कभी देखी हो। ऐसी चूड़ियों का वर्क भी काफी बारीक होता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'S' अक्षर से रखें क्यूट बेबी गर्ल का नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें