Jan 12, 2024
अवनि बागरोलातेरी बातों में उलझा जिया फिल्म के नए गाने लाल पीली अखीयों में शाहिद और कृति बेशक ही साड़ी और शर्ट पेन्ट में गजब ढा रहे हैं।
Credit: Instagram
गाने में कृति ने बहुत ही प्यारी नीली शिफॉन की साड़ी को प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप किया था। हालांकि कृति का लुक बहुत हद तक दीपिका के लुक का कॉपी लग रहा है।
Credit: Instagram
कृति का साड़ी ड्रेप, तो ब्रालेट जैसी सीक्वेंस स्टोन वर्क का ब्लाउज और हेयरस्टाइल दीपिका के वायरल लुक से मेल खा रहा है।
Credit: Instagram
ये जवानी है दीवानी के एक गाने में दीपिका ने ये वायरल नीले रंग की बहुत ही सुंदर सी साड़ी फ्लॉन्ट की थी।
Credit: Instagram
दीपिका ने भी साड़ी प्लीट्स स्टाइल में लूज पल्ला फॉलिंग ड्रेप के साथ स्टाइल की थी। हालांकि इसका बॉर्डर गोल्डन रंग का था।
Credit: Instagram
ब्रालेट वाले ब्लाउज का डिजाइन दीपिका की वायरल साड़ी के बाद बहुत मशहूर हुआ था। कृति का ब्लाउज और भी लगभग ऐसा ही है।
Credit: Instagram
नीली साड़ी सुहाना पर भी खूब जच रही थी।
Credit: Instagram
सुहाना की नीली शिफॉन साड़ी पर खास टैसल और मोतियों का एलिगेंट वर्क था।
Credit: Instagram
प्लीट्स स्टाइल का ड्रेप और सीक्वेंस का ब्लाउज भी गजब ढा रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स