दीपिका के कपड़े चुराकर कृति ने लगाएं ठुमके, स्टाइल मारने में शाहरुख की लाडली भी नहीं पीछे

Jan 12, 2024

अवनि बागरोला

कृति का नया गाना

तेरी बातों में उलझा जिया फिल्म के नए गाने लाल पीली अखीयों में शाहिद और कृति बेशक ही साड़ी और शर्ट पेन्ट में गजब ढा रहे हैं।

Credit: Instagram

Makar Sankranti Wishes

चुराए कपड़े?

गाने में कृति ने बहुत ही प्यारी नीली शिफॉन की साड़ी को प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप किया था। हालांकि कृति का लुक बहुत हद तक दीपिका के लुक का कॉपी लग रहा है।

Credit: Instagram

Makar Sankranti Wishes

सेम था डिजाइन

कृति का साड़ी ड्रेप, तो ब्रालेट जैसी सीक्वेंस स्टोन वर्क का ब्लाउज और हेयरस्टाइल दीपिका के वायरल लुक से मेल खा रहा है।

Credit: Instagram

IRCTC Tirupati Package

दीपिका की साड़ी

ये जवानी है दीवानी के एक गाने में दीपिका ने ये वायरल नीले रंग की बहुत ही सुंदर सी साड़ी फ्लॉन्ट की थी।

Credit: Instagram

ड्रेपिंग स्टाइल

दीपिका ने भी साड़ी प्लीट्स स्टाइल में लूज पल्ला फॉलिंग ड्रेप के साथ स्टाइल की थी। हालांकि इसका बॉर्डर गोल्डन रंग का था।

Credit: Instagram

ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट वाले ब्लाउज का डिजाइन दीपिका की वायरल साड़ी के बाद बहुत मशहूर हुआ था। कृति का ब्लाउज और भी लगभग ऐसा ही है।

Credit: Instagram

सुहाना का लुक

नीली साड़ी सुहाना पर भी खूब जच रही थी।

Credit: Instagram

मोतियों का वर्क

सुहाना की नीली शिफॉन साड़ी पर खास टैसल और मोतियों का एलिगेंट वर्क था।

Credit: Instagram

ब्लाउज लुक

प्लीट्स स्टाइल का ड्रेप और सीक्वेंस का ब्लाउज भी गजब ढा रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Ayodhya Ram Mandir: डायमंड से लेकर स्वर्ण धनुष-बाण तक, रामलला के लिए आए ये खास उपहार

ऐसी और स्टोरीज देखें