कांच से सजे लहंगे में देसी दुल्हन बनीं कृति खरबंदा, गहनों के डिजाइन के आगे खा गईं मात

Mar 17, 2024

अवनि बागरोला

​कृति-पुलकित की शादी

लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने शादी कर ली है। ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें बेशक ही बेहद खूबसूरत हैं।

Credit: Instagram

How to Reach Mathura

देसी बार्बी

कृति ने शादी के लिए खास पेस्टल पिंक शेड का घेरदार लहंगा पहना था। वहीं कृति को कॉम्पलीमेंट करती पुलकित की मिंट ग्रीन शेरवानी भी कुछ कम नहीं लग रही थी।

Credit: Instagram

IRCTC Northeast PKG

खास वर्क

पेस्टल पिंक शेड के कृति के ब्राइडल लहंगे पर खास गोटा पत्ती, थ्रेड एम्ब्रॉयडरी और हल्का सा मिरर वर्क किया हुआ था।

Credit: Instagram

Holi Hair Care Tips

राजसी लुक

कृति के बड़ी बड़ी घेरदार कलियों वाले लहंगे पर चमकीला गोटा पत्ती वर्क और थ्रेड से फूलों की एम्ब्रॉयडरी की गई थी। डार्क पिंक से लेकर पेस्टल और गोल्डन रंगों के मिक्स वाला लहंगा बहुत शानदार लग रहा है।

Credit: Instagram

ब्लाउज डिजाइन

कृति ने लहंगा के साथ सिंपल छोटी स्लीव्स वाला पेस्टल पिंक गोटा वर्क ब्लाउज पहना था। यू शेप की नेकलाइन और हल्के पर्ल बीड्स की टैसल कमाल लग रही थी।

Credit: Instagram

ओढनी डिजाइन

लहंगे के साथ कृति ने दो ओढनी कैरी की थी। Vail जैसी ये ओढनी बहुत ही प्यारी लग रही है, जिसपर खास गोल्डन और रंगीन फूलों की एम्ब्रॉयडरी और जरी थी।

Credit: Instagram

ड्रेपिंग स्टाइल

लहंगा ब्लाउज के साथ कृति ने एक दुपट्टा सिर्फ पीछे से कैरी किया था। वहीं दूसरा ऑर्गेंजा सिल्क का गुलाबी दुपट्टा आगे से पिन अप किया था।

Credit: Instagram

गहनों का डिजाइन

बेहद खूबसूरत लहंगे के आगे कृति की ज्वेलरी थोड़ी सी फीकी लगी। गोल्डन कुंदन की नथ, चोकर और मांगटीका आलिया की वेडिंग ज्वेलरी से काफी मैच कर रहा था।

Credit: Instagram

कलीरे और चूड़ा

कृती के लंबे लटकन वाले गोल्डन कलीरे और ट्रेडिशनल लाल-सफेद चूड़ा का डिजाइन तो काफी जम रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बाबा बागेश्वर के इन बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स से बदल जाएगा जीवन जीने का नजरिया

ऐसी और स्टोरीज देखें