पैर चूमने को मजबूर हो जाएंगे पतिदेव भी, बस सूट-साड़ी संग पहन लें ऐसी वाली चप्पल

Apr 20, 2024

अवनि बागरोला

लेदर जुती

हर तरह के सूट या साड़ी के साथ ऐसी सिंपल लेदर या ब्राउन शेड की जुती गजब लगती है।

Credit: Instagram

फ्लिप फ्लॉप्स

गरारा तो प्लाजो पेन्ट्स के साथ ऐसी फ्लिप फ्लॉप स्टाइल की चप्पल कमाल लगती हैं। आप अपनी ड्रेस से मिलते जुलते कलर वाली चप्पल ऐसे स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

फ्लैट चप्पल

फिल्प फ्लॉप स्टाइल की ही ये फ्लैट्स भी वाकई कमाल लग रही हैं। सूट के साथ कम्फर्टेबल लुक के लिए ऐसी चप्पल बेस्ट है।

Credit: Instagram

पंजाबी जुती

पंजाबी स्टाइल की ऐसी जुतियां हर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ जचती हैं।

Credit: Instagram

कोल्हापुरी मोजड़ी

कोल्हापुरी मोजड़ी भी गर्ल्स कुर्ती के साथ दीपिका जैसे स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

ट्रांसपेरेंट हील्स

ट्रांसपेरेंट पैटर्न में ये हील्स वाली फिल्प फ्लॉप भी इन दिनों खूब ट्रेन्डिंग हैं।

Credit: Instagram

जुती हील्स

जुती पैटर्न की ये हील्स भी बहुत ज्यादा फैशनेबल और ट्रेडिशनल लुक देती हैं। साड़ी में लंबी लगने के लिए भी ऐसी हील्स बेस्ट है।

Credit: Instagram

बेज हील्स

बेज शेड की ऐसी सिंपल वेजेज वाली हील्स भी सूट पर कम्फर्टेबल रहती है।

Credit: Instagram

सिंपल चप्पल

ऐसी सिंपल और सुंदर लुक वाली चप्पले तो हमेशा ही आपकी वॉर्डरोब में होनी चाहिए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: UP की 'घमंडी' मिठाई, जिसमें शक्कर नहीं इस सफेद चीज से आता है मीठा स्वाद

ऐसी और स्टोरीज देखें