Apr 20, 2024
अवनि बागरोलाहर तरह के सूट या साड़ी के साथ ऐसी सिंपल लेदर या ब्राउन शेड की जुती गजब लगती है।
Credit: Instagram
गरारा तो प्लाजो पेन्ट्स के साथ ऐसी फ्लिप फ्लॉप स्टाइल की चप्पल कमाल लगती हैं। आप अपनी ड्रेस से मिलते जुलते कलर वाली चप्पल ऐसे स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
फिल्प फ्लॉप स्टाइल की ही ये फ्लैट्स भी वाकई कमाल लग रही हैं। सूट के साथ कम्फर्टेबल लुक के लिए ऐसी चप्पल बेस्ट है।
Credit: Instagram
पंजाबी स्टाइल की ऐसी जुतियां हर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ जचती हैं।
Credit: Instagram
कोल्हापुरी मोजड़ी भी गर्ल्स कुर्ती के साथ दीपिका जैसे स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
ट्रांसपेरेंट पैटर्न में ये हील्स वाली फिल्प फ्लॉप भी इन दिनों खूब ट्रेन्डिंग हैं।
Credit: Instagram
जुती पैटर्न की ये हील्स भी बहुत ज्यादा फैशनेबल और ट्रेडिशनल लुक देती हैं। साड़ी में लंबी लगने के लिए भी ऐसी हील्स बेस्ट है।
Credit: Instagram
बेज शेड की ऐसी सिंपल वेजेज वाली हील्स भी सूट पर कम्फर्टेबल रहती है।
Credit: Instagram
ऐसी सिंपल और सुंदर लुक वाली चप्पले तो हमेशा ही आपकी वॉर्डरोब में होनी चाहिए।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स