Apr 15, 2024
अवनि बागरोलारणवीर सिंह संग काशी पहुंची कृति सेनन का बनारसी सूट वाला ये लुक बहुत ही ज्यादा प्यारा लग रहा है।
Credit: Instagram
बनारसी सूट ही नहीं बहुत ही ज्यादा एलिगेंट रॉयल लुक वाले लाल बनारसी लहंगे में भी कृति सेनन कमाल लग रही हैं।
Credit: Instagram
सिंपल लाल बनारसी लहंगे और कुर्ती स्टाइल की चोली के साथ दुपट्टा और बेसिक मांग टीका वाले लुक में कृति खूब जच रही हैं।
Credit: Instagram
सिंपल लाल लहंगे के साथ कृति ने फैशन शो के लिए बनारसी फैब्रिक पर गोल्डल छापा वर्क की बोट नेक शॉर्ट कुर्ती पहनी थी।
Credit: Instagram
बहुत ही रॉयल लुक वाले लहंगे और ब्लाउज के साथ वाला कृति का दुपट्टा भी काफी प्यारा लग रहा था। प्लीट्स स्टाइल में गोल्डन बनारसी दुपट्टा और ओढ़नी जैसे सिल्क ऑर्गेंजा बनारसी दुपट्टा काफी जच रहा था।
Credit: Instagram
कृति के घेरदार बनारसी लहंगे पर बहुत ही मोटा गोल्डन जरी का बॉर्डर लगा हुआ था।
Credit: Instagram
आप इस तरह के लहंगे को शादी में बनारसी स्वीटहार्ट या हॉल्टर नेक ब्लाउज स्टाइल में भी पहन सकती हैं। या फिर वेलवेट या सीक्वेंस के ब्लाउज संग भी स्टाइल कर सकते हैं।
Credit: Instagram
इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।
Credit: Instagram
हालांकि कृति का ये फैशन शो लुक बहुत हद तक पाकिस्तानी माहिरा खान के वेडिंग लुक से मेल खा रहा था। हाथों में गजरा वाले कलिरे भी एक से थे।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स