​पापा शाहरुख के पैसों पर खूब राज करती हैं लाडली सुहाना, खर्चे सुन फटी रह जाएंगी आपकी आंखें​

May 22, 2024

अवनि बागरोला

शाहरुख की लाडली

शाहरुख खान की लाडली बिटिया सुहाना 24 साल की उम्र में ही करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं तो बहुत ही ज्यादा लग्जरी वाली लाइफस्टाइल जीती हैं।

Credit: Instagram

Buddha Purnima Rangoli design

बड़े-बड़े शौक

विदेश में पढ़ी लिखी सुहाना के शौक एकदम बड़े-बड़े हैं। सुहाना के नाम मंहगी कार, कपड़े तो प्रॉपर्टीज भी हैं।

Credit: Instagram

बुद्ध पूर्णिमा पूजा विधि

पापा की परी

पापा की परी सुहाना पर शाहरुख बेशक ही जान लूटाते हैं। सुहाना के लिए SRK ने महंगी कार तो गहने खरीदे हैं।

Credit: Instagram

करोड़ों की प्रॉपर्टी

सुहाना के पास अलीबाग में 1.5 एकड़ की लग्जरी प्रॉपर्टी है। जिसकी कीमत कुछ साल पहले ही करीब 12.91 करोड़ के आस पास थी।

Credit: Instagram

कार भी कमाल

सुहाना के लिए शाहरुख ने खास Audi A6 खरीदी थी। जिसकी कीमत 47.6 लाख के आस पास होने की उम्मीद है। इसी के साथ सुहाना खान के कार कलेक्शन में रेंज रोवर और लैंबोर्गिनी शामिल है।

Credit: Instagram

बैग्स का कलेक्शन

सुहाना के पास कई सारे महंगी महंगी ब्रांड्स के लग्जरी हैंडबैग्स भी हैं। सुहाना अपने फैशन सेंस के साथ समझौता नहीं करती हैं।

Credit: Instagram

कपड़ों का स्टाइल

सुहाना के पास कई सारी सूट, साड़ी तो ऐसी ऐसी वेस्टर्न ड्रेसेज हैं। जिनकी कीमत लाखों में है।

Credit: Instagram

ब्रांड एंबेसडर

सुहाना की नेट वर्थ करीब 13 करोड़ के आस पास है, और वे कई सारी लग्जरी ब्यूटी ब्रांड्स का चेहरा और ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

Credit: Instagram

हर चीज का भंडार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सुहाना खान का खुद का न्यूयॉर्क में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। बेशक ही सुहाना के पास गहने, कपड़े, चप्पल, गाड़ी से लेकर हर लग्जरी चीज का भंडार है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पतीला स्टेशन से कान्स पहुंची लापता लेडीज की मंजू माई, साड़ी संग पहनी ऐसी चीज हो गईं वायरल

ऐसी और स्टोरीज देखें