Feb 2, 2024

​करियर में रोड़ा नहीं बनेंगे आपके बाबू-शोना, बस मान लें डॉ विकास दिव्यकीर्ति की ये बात​

अवनि बागरोला

डॉ विकास दिव्यकीर्ति

दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर वाले डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति अक्सर ही बच्चों को करियर बनाने से लेकर जिंदगी जीने के नुस्खें भी सिखाते हैं।

Credit: Instagram/Canva

रिलेशनशिप टिप्स

विकास दिव्यकीर्ति पढ़ाई के साथ अपने स्टूडेंट्स को लव लाइफ से जुड़ी बातें भी सिखाते रहते हैं। क्योंकि दोनों ही जिंदगी में बहुत अहम रोल निभाते हैं।

Credit: Instagram/Canva

प्यार भी जरूरी

अक्सर लोगों को लगता है कि, सफल जिंदगी का मतलब अच्छा करियर ही होता है। लेकिन करियर के साथ जिंदगी में प्यार और परिवार वाले रिश्ते भी बहुत जरूरी है।

Credit: Instagram/Canva

कैसे करें बैलेंस?

अब ऐसे में ये बड़ी दुविधा होती है कि प्यार और करियर में संतुलन कैसे बनाएं कि दोनों आपके नाराज न हो।

Credit: Instagram/Canva

साथ चले

विकास दिव्यकीर्ति की माने तो एक ही जिंदगी है, जिसमें प्यार करना है और पढ़ाई करके करियर भी बनाना है। इसलिए शांत मन से दोनों को बराबर समय दें और इज्जत करें।

Credit: Instagram/Canva

सच्चा प्यार

विकास दिव्यकीर्ति के मुताबिक प्यार व करियर का संतुलन बनाने के लिए ये समझना जरूरी है कि, अगर प्यार सूरत देखकर हुआ है तो वो महीने भर से ज्यादा नहीं चलेगा।

Credit: Instagram/Canva

प्यार हार जाए

जब सूरत देखकर किए प्यार का खूमार उतर जाए, तो अपने आप पढ़ाई में मन लगने लगेगा। आप बंधन मुक्त होकर पढ़ सकेंगे।

Credit: Instagram/Canva

सीरत से प्यार

लेकिन अगर आपके केस में सूरत नहीं सीरत देखकर सच्चा प्यार हुआ है, तो फिर ऐसे में दोनों का संतुलन बनाना और भी आसान है।

Credit: Instagram/Canva

नहीं बनेगा बाधा

जब प्यार दिल से किसी की रूह से होता है। तो वो कभी आपके करियर में या पढ़ाई में बाधा ड़ाल ही नहीं सकता उल्टा वो आपके लिए सहायक साबित होगा। और आपको बहुत एफर्ट ड़ालने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी क्योंकि आप और आपका पार्टनर समय की महत्वता समझेंगे।

Credit: Instagram/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानियों के एंटीलिया जितना बड़ा है विक्की-अंकिता का घर? एक दो नहीं इतने हैं स्वीमिंग पूल

ऐसी और स्टोरीज देखें