Feb 27, 2024
अवनि बागरोलाकातिल फिजिक के साथ तीखे नैन नक्श वाला हुस्न लेकर जलवा बिखेरने वाली कैटरीना कैफ बेशक ही हर तरह के कपड़ों में गजब ढाती हैं।
Credit: Instagram
बहुत ही ज्यादा क्लासी लुक वाला कैट का ये मस्टर्ड येलो लेदर रैप अराउंड स्कर्ट बवाल लग रहा है। आप इसे पोल्का डॉट टॉप के बजाय किसी इनर संग पहन सकते हैं।
Credit: Instagram
सेक्सी स्लिट कट और लॉन्ग ट्रेल लुक वाले स्कर्ट में कैट ने धूम में धूम मचा दी थी।
Credit: Instagram
हालांकि सूट-साड़ी के साथ कैट के मिनी स्कर्ट वाले लुक्स भी बेहतरीन रहे हैं। अजब प्रेम की गजब कहानी वाला ये छोटा सा सफेद स्कर्ट भी खूब फेमस हुआ था।
Credit: Instagram
प्लेन वाइट स्कर्ट भी बढ़िया लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
स्टाइलिश जैकेट लुक वाला कैटरीना का ये काला स्कर्ट भी कमाल लग रहा है।
Credit: Instagram
फ्रिल वाला ये मिनी पिंक स्कर्ट सिंग इस किंग से खूब वायरल हुआ था। हॉल्टर नेक टॉप के साथ ऐसे स्कर्ट बढ़िया लगते हैं।
Credit: Instagram
जेनी के रोल में कैटरीना ने बहुत ही स्टाइलिश लुक वाले चैक्स के स्कर्ट पहने थे। कूल स्कूल गर्ल वाले स्कर्ट को आप ऑफ शोल्डर टॉप के साथ पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
शिफॉन का ये पीला स्लिट कट स्कर्ट भी खूब वारयल हुआ था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स