​सूट-साड़ी छोड़ ऐसे छोटे कपड़े पहनती थीं कैटरीना कैफ, अदाओं के रणबीर भी थे बड़े फैन​

Feb 27, 2024

अवनि बागरोला

कैटरीना का हुस्न

कातिल फिजिक के साथ तीखे नैन नक्श वाला हुस्न लेकर जलवा बिखेरने वाली कैटरीना कैफ बेशक ही हर तरह के कपड़ों में गजब ढाती हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Tirupati PKG

लेदर स्कर्ट

बहुत ही ज्यादा क्लासी लुक वाला कैट का ये मस्टर्ड येलो लेदर रैप अराउंड स्कर्ट बवाल लग रहा है। आप इसे पोल्का डॉट टॉप के बजाय किसी इनर संग पहन सकते हैं।

Credit: Instagram

Friday Morning Messages

स्लिट ट्रेल स्कर्ट

सेक्सी स्लिट कट और लॉन्ग ट्रेल लुक वाले स्कर्ट में कैट ने धूम में धूम मचा दी थी।

Credit: Instagram

IRCTC Mahashivratri PKG

स्कर्ट वाला दौर

हालांकि सूट-साड़ी के साथ कैट के मिनी स्कर्ट वाले लुक्स भी बेहतरीन रहे हैं। अजब प्रेम की गजब कहानी वाला ये छोटा सा सफेद स्कर्ट भी खूब फेमस हुआ था।

Credit: Instagram

सिंपल स्कर्ट

प्लेन वाइट स्कर्ट भी बढ़िया लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

जैकेट स्कर्ट

स्टाइलिश जैकेट लुक वाला कैटरीना का ये काला स्कर्ट भी कमाल लग रहा है।

Credit: Instagram

क्रश्ड फ्रिल स्कर्ट

फ्रिल वाला ये मिनी पिंक स्कर्ट सिंग इस किंग से खूब वायरल हुआ था। हॉल्टर नेक टॉप के साथ ऐसे स्कर्ट बढ़िया लगते हैं।

Credit: Instagram

चैक्स वाला स्कर्ट

जेनी के रोल में कैटरीना ने बहुत ही स्टाइलिश लुक वाले चैक्स के स्कर्ट पहने थे। कूल स्कूल गर्ल वाले स्कर्ट को आप ऑफ शोल्डर टॉप के साथ पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

शिफॉन स्कर्ट

शिफॉन का ये पीला स्लिट कट स्कर्ट भी खूब वारयल हुआ था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बस इन 4 चीजों से घर पर बनाएं हर्बल नाइट क्रीम, स्किन रहेगी यंग और मॉइश्चराइज

ऐसी और स्टोरीज देखें