Mar 29, 2024

तैमूर को Branded कपड़े नहीं पहनाती हैं करीना, पेरेंट्स को सीखनी चाहिए बेबो की ये बात

Srishti

छोटे नवाब

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के छोटे नवाब, तैमूर अली खान छोटी सी उम्र में ही सुपरस्टार बन गए हैं।

Credit: instagram

हल्दी का पानी पीने के फायदे

​स्टाइलिश कपड़े​

करीना का लाडले बेटे तैमूर हमेशा ही क्यूट और स्टाइलिश कपड़ों में नजर आते हैं।

Credit: instagram

कपड़ों की शॉपिंग

इन कपड़ों की शॉपिंग खुद करीना करती हैं और इस दौरान वह एक खास बात का हमेशा पालन करती हैं।

Credit: instagram

IRCTC Kumaun Package

​लग्जरी ब्रांड​

करीना ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह अपने बेटे के लिए किसी भी लग्जरी ब्रांड के कपड़े नहीं लेती हैं।

Credit: instagram

Gucci और Prada

करीना ने कहा था कि वो अपने बेटे के लिए जारा, एडिडास और एचएनएम से शॉपिंग करती हैं। उसके लिए गुच्ची या पराडा जैसे ब्रांड के कपड़े नहीं लेती हैं।

Credit: instagram

ये है कारण

करीना के अनुसार तैमूर अभी पैसे नहीं कमाता है और उसके पेरेंट्स को उसके कपड़े खरीदने के लिए बहुत काम करना पड़ता है। इसलिए उसे महंगे कपड़े पहनने को नहीं मिलते हैं।

Credit: instagram

करीना के पेरेंट्स

करीना के अनुसार उनके पेरेंट्स ने भी उन्हें तब तक ब्रांडेड कपड़े नहीं पहनाएं जबतक वो खुद कमाने नहीं लगीं।

Credit: instagram

सैफ की पसंद

करीना ने आगे बताया था कि तैमूर को सैफ और वो अपनी पसंद के कपड़े पहनाते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता है कि लोग उसे फॉलो करने लगे हैं और वो स्टाइल आइकन बन गया है।

Credit: instagram

सीखें ये बात

हर पेरेंट को करीना और सैफ से यह बात सीखनी चाहिए कि बच्चे को कम उम्र में महंगे चीजें दिलाना सही नहीं है। उन्हें पैसे की कीमत पता होनी चाहिए।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: पत्नी को बुलाने के ये हैं लेटेस्ट और ट्रेंडिंग निकनेम

Find out More