Feb 24, 2024

1

Srishti

​दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड्स​

करीना कपूर हाल ही में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड्स इवेंट पर ट्रेडिशनल इंडियन अवतार में दिखाई दी थीं। उन्होंने गोल्डेन रंग का बेहद खूबसूरत अनारकली सूट पहना हुआ था।

Credit: instagram

ट्रेडिशनल ड्रेस

करीना कपूर ने इस ड्रेस में एंट्री लेकर इवेंट की सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली। इसके बाद से ही एक्ट्रेस के ड्रेस की चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है।

Credit: instagram

हैप्पी बर्थडे भाभी मैसेज

ड्रेस डिजाइनर

बता दें कि करीना का ये खूबसूरत बेज कलर का अनारकली सूट फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के कलेक्शन से है।

Credit: instagram

100 कारीगर

करीना की इस खास ड्रेस को 100 कारीगरों ने बनाया है, जिसमें 1 लाख 20 हजार से अधिक मिरर वाले हाथ से कढ़ाई किए हुए पैनल हैं।

Credit: instagram

IRCTC Ayodhya PKG

ड्रेस की नेकलाइन

करीना की ऑफ शोल्डर लॉन्ग स्लीव्स वाली इस ड्रेस की नेकलाइन ने उनके कर्व्स को उभारा है।

Credit: instagram

मिरर वर्क

फुल स्लीव्स वाली अनारकली ड्रेस में सिल्वर और मिरर वर्क किया गया है। साथ ही साथ सेक्विंस भी लगाए गए हैं।

Credit: instagram

मैचिंग स्टोल

ड्रेस को एक्ट्रेस ने मैचिंग के मिरर पौंचा और ऑर्गेना स्टोल के साथ कैरी किया है, जिसने उनके आउटफिट में चार चांद लगा दिए।

Credit: instagram

खूबसूरत चोकर

अपने इस लुक को हसीन एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने एक चोकर और ग्लैमरस ड्यू मेकअप के साथ पूरा किया।

Credit: instagram

न्यूड मेकअप

न्यूड लिप कलर, हाइलाइट आंखें, ब्लश, मस्कारा के साथ करीना ने अपने एथनिक लुक को परफेक्ट फिनिश दिया है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: हमेशा कांजीवरम साड़ी ही क्यों पहनती हैं रेखा? चांदी के धागे से होती है इसकी बुनाई

Find out More