Sep 4, 2024
Avni Bagrolaसीक्वेन की एकदम गजब लुक की साड़ी के साथ कंगना का टॉप जैसा ऑफ शोल्डर प्रिंसेस नेक वाला ब्लाउज खूब खिल रहा है।
Credit: Instagram
बेज शेड की ये साड़ी खूब ट्रेंडिंग है, पर्ल वर्क की साड़ी के साथ डीप स्कूप नेक का स्टोन से लदा हाफ बैलून स्लीव्स ब्लाउज एकदम सुपरहिट है।
Credit: Instagram
सिंपल और क्लासी लुक की ये कॉटन की पेस्टल शेड साड़ी का लुक भी कुछ कम नहीं है। स्कूप नेक ब्लाउज तो इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं।
Credit: Instagram
बनारसी सिल्क की ये रॉयल लुक साड़ी तो कंगना का ज़री वर्क का नए नेक डिजाइन वाला ब्लाउज सुपर से भी ऊपर है।
Credit: Instagram
पेस्टल पर्पल शेड की ये लखनवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी की तो बात ही निराली है। ऐसा ब्लाउज भी डिमांड में है।
Credit: Instagram
चंदेरी सिल्क स्टाइल की इस साड़ी का लुक भी कमाल है, गोल गले वाले डीप स्कूप ब्लाउज कंगना के कलेक्शन का लेटेस्ट पार्ट हैं।
Credit: Instagram
शिफॉन की साड़ी भी लुक में एकदम क्लासिक ही लगती है। उसके साथ ये स्वीटहार्ट स्टाइल का ब्लाउज और सज रहा है।
Credit: Instagram
मलबरी सिल्क की इस साड़ी का लुक भी बहुत प्यारा है।
Credit: Instagram
सिल्क की ये वाली साड़ी तो उसके साथ का कंट्रास्ट हैवी फ्लोरल प्रिंट का ब्लाउज भी गजब है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स