Sep 4, 2024

नेपाल की राष्ट्रीय मिठाई क्या है? देखते ही नेपालियों के मुंह में आ जाता है पानी

Suneet Singh

नेपाल

नेपाल हमारा पड़ोसी मुल्क है। भारत और नेपाल में हमेशा से अच्छे संबंध रहे हैं।

Credit: facebook

Teachers Day Hindi Wishes

नेपाली संस्कृति

नेपाल की संस्कृति भी भारत से काफी मिलती जुलती है।

Credit: facebook

​नेपाल का फेमस फूड ​

​नेपाल का फेमस फूड पूछा जाए तो कोई भी झट से जवाब दे देगा- मोमोज।​

Credit: facebook

नेपाल की नेशनल मिठाई

हालांकि शायद ही ये लोगों को पता हो कि नेपाल की फेमस मिठाई कौन सी है।

Credit: facebook

योमरी

​नेपाल के लोगों की सबसे पसंदीदा और पारंपरिक मिठाई का नाम है योमरी।​

Credit: facebook

खास मौके पर बनती है

यह मिठाई नेपाल में योमरी पूजा पर बनाई जाती है, जो नेपाली वर्षा ऋतु में मनाया जाता है।

Credit: facebook

देखने में समोसे जैसी

योमरी देखने में बड़े समोसे जैसा होता है। यह खासकर चावल के आटे से बनती है।

Credit: facebook

भरते हैं मीठा मसाला

​योमरी को मीठा मसाला भरकर बनाया जाता है जो खोया, तिल और गुड़ को मिलाकर बनता है।​

Credit: facebook

मिलते हैं कई स्वाद

नेपाल में कई जगह योमरी में सूजी, चावल आटे, गुड़ और नारियल भी भरे जाते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: पड़ोसन का जलकर होगा बुरा हाल.. बस तीज पर गर्ल्स पहनें ऐसे लाल सूट

Find out More