संसद में ऐसी खास साड़ी पहन पहुंच गईं कंगना रनौत.. अदा देख चिराग पासवान ने भी लगा लिया गले

Jun 9, 2024

Avni Bagrola

कंगना-चिराग की जोड़ी

कंगना रनौत और चिराग पासवान की जोड़ी उनकी फिल्म मिले ना मिले हम में तो फ्लॉप रही हालांकि इन दिनों दोनों नेताओं की जोड़ी को खूब प्यार मिल रहा है।

Credit: Instagram

Mehndi design for Eid

साथ जीते चुनाव

हालिया चुनाव चिराग और कंगना दोनों ने ही अपने अपने क्षेत्र से भारी मतों से जीते हैं। अब दोनों ही ससंद का हिस्सा हैं।

Credit: Instagram

Gautam Gambhir Love Story

हुई मुलाकात

सोशल मीडिया पर इन दिनों कंगना और चिराग का संसद का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों एक दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं।

Credit: Instagram

कंगना का देसी रूप

पेस्टल ग्रीन शेड की साड़ी में कंगना को देख वाकई कोई भी दीवाना हो सकता है। सिंपल और बहुत ही ज्यादा सुंदर साड़ी वाले अवतार में कंगना कमाल लग रही हैं।

Credit: Instagram

साड़ी क्वीन

कंगना की साड़ियां अक्सर ही फैशन में रहती हैं। ये ऑर्गेंजा शिफॉन की हरे रंग की प्लेन साड़ी भी खूब जम रही है।

Credit: Instagram

ड्रेपिंग स्टाइल

कंगना ने सिंपल एलिगेंट साड़ी को ओपन पल्ला पैटर्न में ड्रेप किया था। पफ पिन अप वाले बालों के साथ कंगना का देसी रूप बढ़िया लग रहा था।

Credit: Instagram

ब्लाउज डिजाइन

सिंपल जालीदार साड़ी के साथ कंगना ने स्वीटहार्ट नेक पैटर्न में स्कूप नेक वाला ब्लाउज पहना था।

Credit: Instagram

गजब अदाएं

सिंपल और मैसी लुक वाली साड़ी में कंगना की अदाएं गजब ढा रही थीं। पफ स्लीव्स वाला ब्लाउज और मैसी लुक पल्लू सबसे बेस्ट लग रहा है।

Credit: Instagram

सिंपल ईयररिंग्स

डायमंड और पर्ल वाली छोटी सी ईयररिंग्स और बिंदी वाले लुक में कंगना काफी प्यारी लग रही हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आएज़ा खान का कुर्ती कलेक्शन देख आपके मियां जी भी होंगे फिदा.. ईद पर करें फ्लॉन्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें