Jun 9, 2024
Avni Bagrolaकंगना रनौत और चिराग पासवान की जोड़ी उनकी फिल्म मिले ना मिले हम में तो फ्लॉप रही हालांकि इन दिनों दोनों नेताओं की जोड़ी को खूब प्यार मिल रहा है।
Credit: Instagram
हालिया चुनाव चिराग और कंगना दोनों ने ही अपने अपने क्षेत्र से भारी मतों से जीते हैं। अब दोनों ही ससंद का हिस्सा हैं।
Credit: Instagram
सोशल मीडिया पर इन दिनों कंगना और चिराग का संसद का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों एक दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं।
Credit: Instagram
पेस्टल ग्रीन शेड की साड़ी में कंगना को देख वाकई कोई भी दीवाना हो सकता है। सिंपल और बहुत ही ज्यादा सुंदर साड़ी वाले अवतार में कंगना कमाल लग रही हैं।
Credit: Instagram
कंगना की साड़ियां अक्सर ही फैशन में रहती हैं। ये ऑर्गेंजा शिफॉन की हरे रंग की प्लेन साड़ी भी खूब जम रही है।
Credit: Instagram
कंगना ने सिंपल एलिगेंट साड़ी को ओपन पल्ला पैटर्न में ड्रेप किया था। पफ पिन अप वाले बालों के साथ कंगना का देसी रूप बढ़िया लग रहा था।
Credit: Instagram
सिंपल जालीदार साड़ी के साथ कंगना ने स्वीटहार्ट नेक पैटर्न में स्कूप नेक वाला ब्लाउज पहना था।
Credit: Instagram
सिंपल और मैसी लुक वाली साड़ी में कंगना की अदाएं गजब ढा रही थीं। पफ स्लीव्स वाला ब्लाउज और मैसी लुक पल्लू सबसे बेस्ट लग रहा है।
Credit: Instagram
डायमंड और पर्ल वाली छोटी सी ईयररिंग्स और बिंदी वाले लुक में कंगना काफी प्यारी लग रही हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स