ये हैं महारानी प्रियदर्शिनी, जिन्हें देखते ही दिल दे बैठे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

कुलदीप राघव

Mar 18, 2023

मिलिए प्रियदर्शिनी राजे से

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 12 द‍िसंबर 1994 को प्रियदर्शिनी राजे से शादी की थी। प्रियदर्शिनी फेमिना मैगजीन द्वारा जारी 'India's 50 Most Beautiful Women' लिस्‍ट में जगह बना चुकी हैं।

Credit: BCCL/Social-Media

सोफिया कॉलेज की स्टूडेंट हैं

1975 में पैदा हुई प्रियदर्शिनी बड़ौदा राज्‍य के शासक संग्राम सिंह गायकवाड़ की बेटी हैं। वह सोफ‍िया कॉलेज मुंबई की छात्रा रही हैं।

Credit: BCCL/Social-Media

ऐसे हुई पहली मुलाकात

ज्‍योतिराधित्‍य को वह पहली ही नजर में पसंद आ गई थी। ज्‍योतिराधित्‍य सिंधिया 1993 में हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़कर आए थे और उनकी शादी की चर्चा होने लगी। तभी एक परिवारिक आयोजन में वह प्रियदर्शिनी से मिले।

Credit: BCCL/Social-Media

दो बच्चों की मां

ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियदर्शिनी के दो बच्‍चे हैं। उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया हैं। वह अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से स्‍टडी कर रहे हैं। वहीं उनकी बेटी का नाम अनन्‍या सिंधिया है।

Credit: BCCL/Social-Media

पति के फैसलों में शामिल

ज्योतिरादित्य के कई फैसलों और राजनीतिक कदम के पीछे पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया का भी हाथ होता है।

Credit: BCCL/Social-Media

ग्वालियर की महारानी

प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया अपने पति की तरह बेहद चर्चित हैं और ग्वालियर की महारानी हैं।

Credit: BCCL/Social-Media

कौन हैं माता पिता

प्रियदर्शिनी के पिता कुमार संग्राम सिंह बरोड़ा के आखिरी शासक प्रताप सिंह गायकवाड़ के बेटे हैं। उनकी मां नेपाल राजघराने से ताल्लुक रखती हैं।

Credit: BCCL/Social-Media

यहां से ली शिक्षा

प्रियदर्शनी राजे ने कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ाई की है। इस स्कूल को मुंबई में फोर्ट कॉन्वेंट के रूप में भी जाना जाता है।

Credit: BCCL/Social-Media

दिल की बात

ज्योतिरादित्य कहते हैं, "मैं पहले दिन से ही जानता था कि प्रियदर्शनी मेरे लिए ही बनी है, वही एक है जिससे मैं शादी करना चाहूंगा"

Credit: BCCL/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: संजय दत्त ने पानी की बाल्टी से बनाए थे डोले, Biceps बनाने के लिए बॉयज करें ये वर्कआउट

ऐसी और स्टोरीज देखें