Mar 2, 2024

'आज जब हर जगह स्वार्थ है..', जया किशोरी से जानिए क्या होता है सच्चा प्यार

Suneet Singh

जया किशोरी

जया किशोरी 9 साल की उम्र से अध्यात्म की दुनिया में सक्रिय हैं। वह बेहद पॉपुलर कथावाचक हैं।

Credit: facebook

IRCTC Delhi PKG

बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर

जया किशोरी ना सिर्फ कथावाचन करती हैं बल्कि बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। अकसर उनके वीडियोज वायरल होते रहते हैं।

Credit: facebook

Importance of Jamnagar

रिश्ते में प्रेम जरूरी

जया किशोरी कहती हैं कि जिस रिश्ते में प्रेम होगा वह सालों साल चलता रहेगा। किसी भी रिश्ते की लंबी उम्र के लिए प्रेम का होना आवश्यक है।

Credit: facebook

Bel Patra Leaves Benefits

प्रेम ही है सच्चा प्यार

वह कहती हैं कि सच्चे प्यार का नाम ही प्रेम है। प्यार और प्रेम में एक अंतर है। वह कहती हैं कि जब आप किसी को कुछ देते हैं तो उसे प्यार कहते हैं।

Credit: facebook

प्यार क्या है?

बकौल जया किशोरी जब आपके पास कोई चीज हो और वह आप अपने किसी प्रिय को दे दें तो वह प्यार होता है।

Credit: facebook

समर्पण और प्रेम

वहीं प्रेम का अर्थ होता है खुद को ही सामने वाले के लिए पूरी तरह से समर्पित कर देना। फिर सामने कोई व्यक्ति हो या फिर भगवान।

Credit: facebook

प्रेम नि:स्वार्थ होता है

जया किशोरी के मुताबिक आज जब हर जगह स्वार्थ है तो रिश्ते भी स्वार्थ के हिसाब से बनते हैं। ऐसे में प्रेम ही है जो बिना स्वार्थ होता है।

Credit: facebook

प्रेम में समर्पण जरूरी

जया किशोरी कहती हैं कि प्रेम में सिर्फ समर्पण का भाव होना चाहिए। प्रेम में ये नहीं सोचना चाहिए कि हमें सामने से क्या मिल रहा है।

Credit: facebook

प्रेम और प्यार में अंतर

जया किशोरी ने बताया कि प्यार और प्रेम में एक बारीक अंतर होता है। प्यार सिर्फ धरती पर मौजूद चीजों से हो सकता है लेकिन प्रेम तो भगवान से भी हो सकता है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: ऐसे गहने-कपड़े पहन सुरभि ने रचाई पिया के नाम की मेहंदी, एकदम अलग था ब्लाउज डिजाइन​

Find out More