Mar 2, 2024
जया किशोरी 9 साल की उम्र से अध्यात्म की दुनिया में सक्रिय हैं। वह बेहद पॉपुलर कथावाचक हैं।
Credit: facebook
जया किशोरी ना सिर्फ कथावाचन करती हैं बल्कि बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। अकसर उनके वीडियोज वायरल होते रहते हैं।
Credit: facebook
जया किशोरी कहती हैं कि जिस रिश्ते में प्रेम होगा वह सालों साल चलता रहेगा। किसी भी रिश्ते की लंबी उम्र के लिए प्रेम का होना आवश्यक है।
Credit: facebook
वह कहती हैं कि सच्चे प्यार का नाम ही प्रेम है। प्यार और प्रेम में एक अंतर है। वह कहती हैं कि जब आप किसी को कुछ देते हैं तो उसे प्यार कहते हैं।
Credit: facebook
बकौल जया किशोरी जब आपके पास कोई चीज हो और वह आप अपने किसी प्रिय को दे दें तो वह प्यार होता है।
Credit: facebook
वहीं प्रेम का अर्थ होता है खुद को ही सामने वाले के लिए पूरी तरह से समर्पित कर देना। फिर सामने कोई व्यक्ति हो या फिर भगवान।
Credit: facebook
जया किशोरी के मुताबिक आज जब हर जगह स्वार्थ है तो रिश्ते भी स्वार्थ के हिसाब से बनते हैं। ऐसे में प्रेम ही है जो बिना स्वार्थ होता है।
Credit: facebook
जया किशोरी कहती हैं कि प्रेम में सिर्फ समर्पण का भाव होना चाहिए। प्रेम में ये नहीं सोचना चाहिए कि हमें सामने से क्या मिल रहा है।
Credit: facebook
जया किशोरी ने बताया कि प्यार और प्रेम में एक बारीक अंतर होता है। प्यार सिर्फ धरती पर मौजूद चीजों से हो सकता है लेकिन प्रेम तो भगवान से भी हो सकता है।
Credit: facebook
Thanks For Reading!