May 3, 2024

जया किशोरी की तरह लगेंगी सादगी की मूरत, आजमा कर देखें उनके ये ब्लाउज डिजाइन्स

Suneet Singh

जया किशोरी देश की लोकप्रिय मोटिवेशनल और स्पिरिचुअल स्पीकर हैं।

Credit: Instagram

खोइछा होता क्या है

जया किशोरी को लाखों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं।

Credit: Instagram

जया किशोरी के ब्लाउज डिजाइन्स

​जया किशोरी हमेशा ट्रेडिशनल ड्रेस में ही नजर आती हैं। आइए डालते हैं उनके ब्लाउज डिजाइन्स पर एक नजर:

Credit: Instagram

कॉटन मिरर वर्क ब्लाउज

अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में खुद को फैंसी लुक देना चाहती हैं तो जया किशोरी की तरह ऐसी कॉटन मिरर वर्क ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

Credit: Instagram

डुअल कलर साटन ब्लाउज

अगर आप नॉर्मल स्टाइल के ब्लाउज से बोर हो चुकी हैं तो जया किशोरी की तरह ऐसी डुअल कलर साटन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

Credit: Instagram

​राजस्थानी प्रिंट स्टाइल ब्लाउज​

राजस्थानी प्रिंट स्टाइल ब्लाउज आपको रॉयल लुक दे सकते हैं। यह काफी कंफर्टेबल भी होते हैं।

Credit: Instagram

सिंपल गोल्डन ब्लाउज

जया किशोरी के इस सिंपल गोल्डन ब्लाउज को आप भी ट्राई करें। आप चाहें तो नेक को और डीप करवा सकती हैं।

Credit: Instagram

क्रॉस प्रिंट फुल लेंथ ब्लाउज

जया किशोरी अकसर फुल लेंथ वाली ब्लाउज पहनती हैं। ब्लैक ब्लाउज उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

Credit: Instagram

जया किशोरी की तरह आएगा लुक

जया किशोरी के ऐसे शानदार ब्लाउज डिजाइन्स को फॉलो कर आप भी बेहद आकर्षक दिख सकती हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ऑफिस वाली गर्ल्स गर्मियों में पहने ऐसी डिजाइन की कुर्तियां, बॉस भी देखेगा मुड़-मुड़कर

Find out More