ऑफिस वाली गर्ल्स गर्मियों में पहने ऐसी डिजाइन की कुर्तियां, बॉस भी देखेगा मुड़-मुड़कर

May 3, 2024

अवनि बागरोला

जॉर्जेट कुर्ती

लाल रंग की ऐसी सिंपल सी जॉर्जेट की थोड़ी सी कली वाली कुर्तियां और लेगिंग्स ऑफिस में पहनने के लिए बढ़िया चॉइस है।

Credit: Instagram

वैशाख अमावस्या उपाय

शॉर्ट कुर्ती

फॉर्मल लुक वाली ऐसी कॉटन की कॉलर स्टाइल कुर्ती ऑफिस में जींस तो प्लाजो के साथ खूब जचेगी।

Credit: Instagram

UP Most Famous Saree's

कॉटन कुर्ती पैंट सेट

कॉटन की ये कुर्ती और पैंट का सेट भी कमाल का लग रहा है। गर्मियों में सिंपल एलिगेंट के लिए आप ऐसी कुर्तियों को जूती तो प्यारी हेयरस्टाइल संग फ्लॉन्ट करें।

Credit: Instagram

जींस की कहानी

काफ्तान कुर्ती

स्टाइलिश लेकिन सिंपल लुक के लिए काफ्तान पैटर्न की कुर्तियां भी इन दिनों खूब फैशन में है।

Credit: Instagram

चिकनकारी कुर्ती

मल्टीकलर सलवार संग शॉर्ट चिकनकारी की कुर्ती भी बढ़िया लुक देगी। शॉर्ट हाइट वाली गर्ल्स इसे जरूर ट्राई करें।

Credit: Instagram

को-ऑर्ड सेट

कॉलर, फ्लोरल पैटर्न का ये बैगी लुक को-ऑर्ड सेट कुर्ती पैंट का लुक भी ऑफिस में खूब जमेगा।

Credit: Instagram

फ्रॉक कुर्ती

पैंट या प्लाजो के साथ आप ऐसी फ्रॉक पैर्टन की कुर्तियां भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

कुर्ती प्लाजो

स्टाइलिश लुक वाला प्लाजो दुपट्टा और ये सिंपल कुर्ती का कॉम्बिनेशन भी गजब का है। गर्मियों में ऐसे रंग के कपड़े बेस्ट रहते हैं।

Credit: Instagram

ऑर्गेंजा कुर्ती

स्ट्रेट पैटर्न में ऐसी ऑर्गेंजा की कुर्ती भी कमाल का लुक देगी। आप इसे बिना दुपट्टे के भी ऑफिस में फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है..', सफलता का चखना है स्वाद तो पढ़ें ये मोटिवेशनल कोट्स

ऐसी और स्टोरीज देखें