May 18, 2024
जया किशोरी जानी-मानी मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उन्होंने स्पिरिचुअल स्पीकर के तौर पर भी खूब ख्याति पाई है।
Credit: Instagram
Credit: Instagram
जया किशोरी के जीवन से जुड़ी हर बात लोग जानना चाहते हैं। ऐसी ही एक बात है कि जया किशोरी अपने बैग में आखिर क्या-क्या रखती हैं।
Credit: Instagram
Credit: Instagram
Credit: Instagram
जया कहती हैं कि उन्हें महीनों तक घर से बाहर रहना पड़ता है इसलिए उनका बैग इतना बड़ा होता है। जया किशोरी कहती हैं कि वह कई चीजें बैग में लेकर चलती हैं।
Credit: Instagram
वह अपने बैग में भगवान की तस्वीर जरूर रखती हैं। फोटो किसी भी भगवान की हो सकती है। उन्हें लगता है कि बैग पर भगवान का आशीर्वाद जरूर होना चाहिए।
Credit: Instagram
भगवान की फोटो के अलावा जया किशोरी के बैग में उनका वॉलेट और किताब भी होती हैं। जया किशोरी कहती हैं कि सफर के दौरान उन्हें जब भी समय मिलता है वह किताब पढ़ती हैं।
Credit: Instagram
जया किशोरी ने बताया कि इन चीजों के अलावा उनके बैग में 4-5 क्लचर, फोन रबर बैंड और लैपटॉप होता है। वह कुछ मिंट भी बैग में रखे रहती हैं।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!