अतरंगी कपड़े पहन फिर वायरल हुईं ऐश्वर्या राय, कान्स का सेकंड लुक देख चकरा जाएंगे आप भी..

May 18, 2024

अवनि बागरोला

कान्स 2024 में ऐश्वर्या

फ्रेंच रिवेरा में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में हर साल की तरह इस साल भी ऐश्वर्या राय अपने स्टाइल और फैशन की वजह से खूब सुर्खियों में हैं।

Credit: Instagram

ये लुक वायरल

कान्स डे 2 से ऐश्वर्या का ये अतरंगी झालर वाला चमकीला गाउन खूब वायरल हो रहा है। गाउन को लेकर फैंस के काफी मिले-जुले रिएक्शन्स हैं।

Credit: Instagram

अजब गजब कपड़े

नीले रंग की बर्थडे वाली झालर से लदी ये फिश कट ड्रेस अपने आप में ही स्टेटमेंट पीस है। फाल्गुनी शेन पीकॉक के इस गाउन में ऐश्वर्या का रूप खूब निखर रहा है।

Credit: Instagram

मछली वाला लुक

ब्लू, ग्रीन और सिल्वर के शेड वाली इस शिमरी ड्रेस के साथ लंबी सी वेल भी लगी हुई थी। मर्मेड मछली जैसे लुक वाली इस ड्रेस में ऐश का फिगर काफी भरा भरा लग रहा है।

Credit: Instagram

फैशन क्वीन

फैशन तो स्टाइल के साथ खेलने में ऐश्वर्या बेशक ही कभी पीछे नहीं हटती हैं। फ्रिल वाले गाउन के साथ ऐश्वर्या ने अपना प्लास्टर भी फ्लॉन्ट किया है।

Credit: Instagram

देसी प्रिंसेस

स्टेटमेंट गाउन के साथ ये बैक की वेल और स्लीव्स का डिजाइन भी काफी खास लग रहा था।

Credit: Instagram

ज्वेलरी डिजाइन

गाउन के साथ ऐश्वर्या ने डायमंड का ब्रेसलेट, ईयररिंग्स तो लटकन वाली वाइट डायमंड ईयररिंग्स पहनी थी।

Credit: Instagram

मेकअप की चर्चा

हैवी सीक्वेंस वाले गाउन के साथ ऐश्वर्या ने मीडिल पार्टीशन के साथ खुले बाल रखे थे। नीले आईशैडो वाला आई मेकअप और ग्लॉसी ब्राउन लिपशेड भी ऑन पाइंट लग रहा था।

Credit: Instagram

हुई ट्रोल

ऐश्वर्या का कान्स वाला गाउन देख फैंस उन्हें लटकती बोटॉक्स त्वचा तो वेट गेन के लिए काफी ट्रोल भी कर रहे हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: द्रौपदी इन 6 तरीकों से पांचों पांडवों के बीच रखती थीं तालमेल, सीखें सुखी जीवन का मूलमंत्र

ऐसी और स्टोरीज देखें