Feb 9, 2024

पति अमिताभ को आज तक जया बच्चन ने नहीं कहा ये शब्द, पति की इज्जत का रखती हैं इतना ख्याल

अवनि बागरोला

जया-अमिताभ बच्चन

अमिताभ और जया बच्चन के बीच का रिश्ता बेशक ही बहुत खास है। दोनों एक दूसरे की खूब इज्जत करते हैं।

Credit: Instagram

प्यारा रिश्ता

दोनों के बीच के रिश्ते में हल्की खट्टी मीठी नोक झोंक के साथ ढेर सारा प्यार और सम्मान है।

Credit: Instagram

इज्जत का ख्याल

जया जी पति से प्यार करने के साथ उनकी इज्जत का और सम्मान का इतना ध्यान रखती हैं कि वे उन्हें कुछ ही शब्दों से पुकारती हैं।

Credit: Instagram

किया खुलासा

जया जी ने नातिन नव्या के पॉडकास्ट में खुलासा किया कि उन्होने अमित जी को कभी भी 'तुम' तक कहकर नहीं पुकारा है।

Credit: Instagram

रेड फ्लैग

जया बच्चन तुम कहने को रिलेशनशिप्स में बड़ा रेड फ्लैग मानती हैं।

Credit: Instagram

दिया था ये नाम

जया जी एक जमाने में अमित जी को लंबूजी कहकर बुलाती थीं।

Credit: Instagram

अमिताभ ने रखा नाम

वहीं अमित जी जया बच्चन को देवी जी तो मैडम जी कहते हैं।

Credit: Instagram

आदर्श पतिव्रता

जया जी बेशक ही आदर्श पतिव्रता हैं।

Credit: Instagram

क्यों है जरूरी

हर किसी के लिए सम्मान के पहलू अलग होते हैं, अगर जया जी को तुम कहना गलत लगता है। तो जरूरी ये है कि, उन्हें पति की इज्जत का ख्याल है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स की बेटी, दान में ही दे देती है इतने करोड़

ऐसी और स्टोरीज देखें