Feb 9, 2024
अमिताभ और जया बच्चन के बीच का रिश्ता बेशक ही बहुत खास है। दोनों एक दूसरे की खूब इज्जत करते हैं।
Credit: Instagram
दोनों के बीच के रिश्ते में हल्की खट्टी मीठी नोक झोंक के साथ ढेर सारा प्यार और सम्मान है।
जया जी पति से प्यार करने के साथ उनकी इज्जत का और सम्मान का इतना ध्यान रखती हैं कि वे उन्हें कुछ ही शब्दों से पुकारती हैं।
जया जी ने नातिन नव्या के पॉडकास्ट में खुलासा किया कि उन्होने अमित जी को कभी भी 'तुम' तक कहकर नहीं पुकारा है।
जया बच्चन तुम कहने को रिलेशनशिप्स में बड़ा रेड फ्लैग मानती हैं।
जया जी एक जमाने में अमित जी को लंबूजी कहकर बुलाती थीं।
वहीं अमित जी जया बच्चन को देवी जी तो मैडम जी कहते हैं।
जया जी बेशक ही आदर्श पतिव्रता हैं।
हर किसी के लिए सम्मान के पहलू अलग होते हैं, अगर जया जी को तुम कहना गलत लगता है। तो जरूरी ये है कि, उन्हें पति की इज्जत का ख्याल है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स