Feb 9, 2024
पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति शाहिद खान और उनकी लाडली बिटिया शन्ना की लग्जरी लाइफस्टाइल देख आपके भी होश उड़ जाएंगे।
Credit: Instagram
शन्ना खूबसूरती से लेकर स्टाइल और क्लास फ्लॉन्ट करने में भी किसी से कम नहीं हैं। बेशक ही शन्ना अंबानियों की लाडली ईशा को कांटे की टक्कर देती हैं।
शन्ना बहुत ही नवाबी ठाठ-बाट वाली जिंदगी जीती हैं। उनके गहने-कपड़े तो घर गाड़ियों का कलेक्शन ही जबरदस्त है।
कुछ समय पहले ही शन्ना की बहुत ग्रांड शादी हुई है। उन्होंने वुल्फ पॉइंट के एमडी जस्टिन मैककेबे के साथ शादी की है।
शन्ना के स्टाइलिश लुक्स किसी का भी दिल जीत सकते हैं। बेशक ही पाकिस्तान के अंबानी की बिटिया सफेद बॉडी फिट गाउन में गजब ढा रही हैं।
शन्ना का गुलाबी शादी का गाउन भी बहुत ही महंगा है और बहुत खूबसूरत भी लग रहा है।
शन्ना की लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ उनकी समाज सेवा भी सुर्खियों में रहती है। वे सोशल वर्क के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर देती हैं।
शन्ना ने कुछ वक्त पहले एनिमल हेल्थ और ऑन्कोलॉजी प्रोग्राम्स के लिए करीब 123 करोड़ रुपये दान किए थे।
शन्ना की कुल नेटवर्थ करीब 20 करोड़ डॉलर के आस पास होने की उम्मीद है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स