Feb 9, 2024

ये है पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स की बेटी, दान में ही दे देती है इतने करोड़

अवनि बागरोला

पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स

पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति शाहिद खान और उनकी लाडली बिटिया शन्ना की लग्जरी लाइफस्टाइल देख आपके भी होश उड़ जाएंगे।

Credit: Instagram

गजब खूबसूरती

शन्ना खूबसूरती से लेकर स्टाइल और क्लास फ्लॉन्ट करने में भी किसी से कम नहीं हैं। बेशक ही शन्ना अंबानियों की लाडली ईशा को कांटे की टक्कर देती हैं।

Credit: Instagram

नवाबी ठाठ

शन्ना बहुत ही नवाबी ठाठ-बाट वाली जिंदगी जीती हैं। उनके गहने-कपड़े तो घर गाड़ियों का कलेक्शन ही जबरदस्त है।

Credit: Instagram

ग्रांड शादी

कुछ समय पहले ही शन्ना की बहुत ग्रांड शादी हुई है। उन्होंने वुल्फ पॉइंट के एमडी जस्टिन मैककेबे के साथ शादी की है।

Credit: Instagram

स्टाइलिश लुक्स

शन्ना के स्टाइलिश लुक्स किसी का भी दिल जीत सकते हैं। बेशक ही पाकिस्तान के अंबानी की बिटिया सफेद बॉडी फिट गाउन में गजब ढा रही हैं।

Credit: Instagram

शादी का जोड़ा

शन्ना का गुलाबी शादी का गाउन भी बहुत ही महंगा है और बहुत खूबसूरत भी लग रहा है।

Credit: Instagram

लुटातीं हैं पैसे

शन्ना की लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ उनकी समाज सेवा भी सुर्खियों में रहती है। वे सोशल वर्क के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर देती हैं।

Credit: Instagram

दान किए इतने करोड़

शन्ना ने कुछ वक्त पहले एनिमल हेल्थ और ऑन्कोलॉजी प्रोग्राम्स के लिए करीब 123 करोड़ रुपये दान किए थे।

Credit: Instagram

इतनी है नेटवर्थ

शन्ना की कुल नेटवर्थ करीब 20 करोड़ डॉलर के आस पास होने की उम्मीद है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सास नीता से भी आगे निकलींं अंबानी बहू श्लोका, साड़ी की हो रही सब ओर चर्चा

ऐसी और स्टोरीज देखें