Sep 26, 2023
बिसलरी ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन जयंती चौहान का स्टाइल भी कुछ कम नहीं है। फ्लोरल लहंगा ड्रेस और मांग टीका में जयंती कमाल लग रही हैं।
Credit: Instagram
इंडियन के साथ साथ फॉर्मल ब्लेजर और पेन्ट्स में भी जयंती बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
कुमार मंगलम बिड़ला की लाडली बिटिया अनन्या का लहंगा लुक देख हर कोई दीवाना हो सकता है।
कंट्रास्ट वाला अनन्या का ये लहंगा और लॉन्ग कोट जैकेट वाला लुक भी गजब ढा रहा है।
मुकेश अंबानी की बिटिया ईशा का गाउन लुक भी कुछ कम नहीं है। लाल गाउन संग ईशा ने करोड़ों का हार पहना है।
गुलाबी रंग का ये एलिगेंट डायमंड वर्क लहंगा अपने आप में ही जबरदस्त है। लहंगे के साथ ईशा की वाइट डायमंड वाली ज्वेलरी खूब जच रही है।
एचसीएल टेक वाले शिव नादर की बेटी रोशनी का सिंपल और सुंदर लुक भी काफी अट्रैक्टिव है।
लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनीशा का ये प्रिसेंस लुक गाउन बहुत ही ज्यादा प्यारा लग रहा है। डायमंड का नेकलेस और क्राउन भी लुक को जमकर कॉम्पलीमेंट कर रहा है।
अजय पीरामल की बेटी और ईशा अंबानी की ननद नंदिनी का लुक भी काफी सिंपल मगर प्यारा है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स