Sep 26, 2023

​ईशा से अनन्या तक, ये हैं अरबपति पिता की बेटियां.. जिनकी अदा ऐसी की आलिया-करीना फेल

अवनि बागरोला

जयंती चौहान

बिसलरी ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन जयंती चौहान का स्टाइल भी कुछ कम नहीं है। फ्लोरल लहंगा ड्रेस और मांग टीका में जयंती कमाल लग रही हैं।

Credit: Instagram

ब्लेजर लुक

इंडियन के साथ साथ फॉर्मल ब्लेजर और पेन्ट्स में भी जयंती बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

Credit: Instagram

अनन्या बिड़ला

कुमार मंगलम बिड़ला की लाडली बिटिया अनन्या का लहंगा लुक देख हर कोई दीवाना हो सकता है।

Credit: Instagram

लहंगा जैकेट लुक

कंट्रास्ट वाला अनन्या का ये लहंगा और लॉन्ग कोट जैकेट वाला लुक भी गजब ढा रहा है।

Credit: Instagram

ईशा अंबानी

मुकेश अंबानी की बिटिया ईशा का गाउन लुक भी कुछ कम नहीं है। लाल गाउन संग ईशा ने करोड़ों का हार पहना है।

Credit: Instagram

डायमंड लहंगा

गुलाबी रंग का ये एलिगेंट डायमंड वर्क लहंगा अपने आप में ही जबरदस्त है। लहंगे के साथ ईशा की वाइट डायमंड वाली ज्वेलरी खूब जच रही है।

Credit: Instagram

रोशनी नादर

एचसीएल टेक वाले शिव नादर की बेटी रोशनी का सिंपल और सुंदर लुक भी काफी अट्रैक्टिव है।

Credit: Instagram

वनीशा मित्तल

लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनीशा का ये प्रिसेंस लुक गाउन बहुत ही ज्यादा प्यारा लग रहा है। डायमंड का नेकलेस और क्राउन भी लुक को जमकर कॉम्पलीमेंट कर रहा है।

Credit: Instagram

नंदिनी पीरामल

अजय पीरामल की बेटी और ईशा अंबानी की ननद नंदिनी का लुक भी काफी सिंपल मगर प्यारा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आलिया से दीपिका तक एक दूसरे के कपड़े चुरा-चुराकर पहनतीं हैं ये हसीनाएं, देखें लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें