Sep 26, 2023

​आलिया से दीपिका तक एक दूसरे के कपड़े चुरा-चुराकर पहनतीं हैं ये हसीनाएं, देखें लुक्स

अवनि बागरोला

काजोल-दीपिका

दीपिका और काजोल की ये सीक्वेंस की नीली साड़ी एकदम ही सेम लुक वाली है। लुक के साथ साथ दोनों ने ही साड़ी को काले कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ ओपन पल्ला स्टाइल में वियर किया है।

Credit: Instagram

जान्हवी-उर्वशी

जान्हवी कपूर और उर्वशी रौतेला दोनों ने ही स्टीफनों की सेम ड्रेस पहनी थी। कॉपी किए हुए कपड़े पहनने पर एक्ट्रेस ट्रोल भी हुईं हैं।

Credit: Instagram

दीपिका-कंगना

कंगना और दीपिका की ये गुलाब वाली फ्लोरल मिडी ड्रेस बिल्कुल एक जैसी है।

Credit: Instagram

आलिया-परी

पेस्टल थीम की आलिया-कियारा और परिणीति की शादी का लुक लगभग लगभग एक सा था। कियारा और परी की वेडिंग ज्वेलरी काफी कॉमन थी।

Credit: Instagram

करीना-अनन्या

स्लिट वाली कॉलर नेक ड्रेस को करीना और अनन्या दोनों ने ही कमाल तरीके से फ्लॉन्ट किया है।

Credit: Instagram

कंगना - आलिया

आलिया भट्ट ने अपनी शादी में जो साड़ी पहनी थी, वहीं साड़ी दो साल पहले कंगना ने भी अपने भाई की शादी में सेम अंदाज में ड्रेप की थी। बस दोनों का ब्लाउज अलग था।

Credit: Instagram

रानी - प्रियंका

नॉट वाली रानी मुखर्जी और प्रियंका चोपड़ा की ट्यूब शॉर्ट ड्रेस भी काफी एक सी है। दोनों का रंग अलग है बस

Credit: Instagram

कैटरीना-दीपिका

सीक्वेंस वाला ये स्कर्ट टॉप कैट और डीपी दोनों ने ही बहुत समय पहले एक से अंदाज में स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

भूमि-कंगना

ग्रीन कलर का ये ब्लैजर सेट भूमि ने कंगना के क्लोजेट से चुराया था। दोनों का स्टाइल भी कॉपी किया लग रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राघव की परी जैसी दिखना चाहती हैं खूबसूरत, तो फॉलो करें AAP नेता की वोटी के ब्यूटी सीक्रेट

ऐसी और स्टोरीज देखें