Jan 4, 2024
अवनि बागरोलाआमिर खान की बेटी इरा ने बीती शाम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे से शादी की। इरा और नुपुर की शादी बेशक ही बहुत अनोखी थी।
Credit: Varinder-Chawla
शादी के लिए नुपुर ने भागते हुए बारात निकाली थी, वहीं शादी के लिए गंजी और स्पोर्ट्स शॉट्स में नाचते हुए वेन्यू पर पहुंचे थे।
Credit: Varinder-Chawla
वहीं इरा ने अपनी ड्रीमी वेडिंग के लिए लहंगा छोड़ खास पटियाला मराठी टच वाली सलवार ब्लाउज पहना था।
Credit: Varinder-Chawla
इरा की पेस्टल पिंक सलवार और कंट्रास्ट ब्लू वेलवेट का ब्लाउज काफी अनोखा लग रहा है।
Credit: Varinder-Chawla
इरा ने सलवार और ब्लाउज के साथ दो दुपट्टो वाला ड्रेपिंग स्टाइल फ्लॉन्ट किया। ओढनी के साथ पेशवा स्टाइल का हाथ वाला दुपट्टा भी अच्छा लग रहा है।
Credit: Varinder-Chawla
शादी के जोड़े के साथ इरा ने कोल्हापुरी चप्पल पहनी थी। जिसे वे शादी के दिन सैलून पहनकर भी गईं थीं।
Credit: Varinder-Chawla
इरा ने शादी के जोड़े के साथ डायमंड कुंदन का रानी हार, मांग टीका, इयररिंग्स तो हाथ में स्मार्ट वॉच पहनी थी।
Credit: Varinder-Chawla
सौतेली बेटी की शादी के लिए किरण ने गोल्डन बनारसी साड़ी और हरा ब्लाउज पहना था। आमिर का धोती कुर्ता और जूते भी गजब लग रहे थे।
Credit: Varinder-Chawla
इरा की मां रीना ने शादी में स्लिट वाला गाउन सूट और दुपट्टा फ्लॉन्ट किया था। रीना की ड्रेस इरा के ब्लू हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले डीप नेक वेलवेट ब्लाउज से मेच कर रहा था।
Credit: Varinder-Chawla
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स