Jan 4, 2024
अवनि बागरोलाआमिर खान की बेटी इरा ने बीती शाम ताज में इंटीमेट शादी की, शादी के लिए कपल का जोड़ा बहुत ही खास था।
Credit: Varinder-Chawla
इरा की बारात भी बहुत ही अनोखे स्टाइल में आई थी।
Credit: Varinder-Chawla
नुपुर ने ब्लैक गंजी और सफेद स्पोर्टी शॉर्ट्स पहन शादी के वेन्यू पर एंट्री मारी थी।
Credit: Varinder-Chawla
इरा की बारात किसी घोड़ी, बैंड, बाजे के साथ नहीं आई थी। बल्कि दूल्हा खुद शहर भर में दौड़ता हुआ दुल्हनिया को लेने आया था।
Credit: Varinder-Chawla
मेरेथन बारात लाने के बाद नुपुर और इरा ने प्यारे अंदाज में शादी की। नुपुर ने स्टेज पर शादी के वक्त भी गंजी और शॉर्ट्स ही पहने हुए थे।
Credit: Varinder-Chawla
इतना दौड़ने के बाद नुपुर वेन्यू के बाहर जमकर नाचे।
Credit: Varinder-Chawla
नुपुर ने अपनी ही शादी में जमकर ढोल भी बजाया और खूब एन्जॉय किया।
Credit: Varinder-Chawla
बेशक ही बॉलीवुड हिस्ट्री में ऐसी मेरेथन बारात किसी की नहीं आई होगी।
Credit: Varinder-Chawla
आमिर के होने वाले दामाद की सादगी का ऐसे खूब पता लगाया जा सकता है।
Credit: Varinder-Chawla
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स