सड़कों पर दौड़ते हुए आई थी आमिर की बेटी की बारात, बनियान पहन कर पहुंचा दूल्हा

Jan 4, 2024

अवनि बागरोला

इरा-नुपुर की शादी

आमिर खान की बेटी इरा ने बीती शाम ताज में इंटीमेट शादी की, शादी के लिए कपल का जोड़ा बहुत ही खास था।

Credit: Varinder-Chawla

ऐसे आई थी बारात

इरा की बारात भी बहुत ही अनोखे स्टाइल में आई थी।

Credit: Varinder-Chawla

गंजी शॉर्ट्स में एंट्री

नुपुर ने ब्लैक गंजी और सफेद स्पोर्टी शॉर्ट्स पहन शादी के वेन्यू पर एंट्री मारी थी।

Credit: Varinder-Chawla

सड़कों पर दौड़ा दूल्हा

इरा की बारात किसी घोड़ी, बैंड, बाजे के साथ नहीं आई थी। बल्कि दूल्हा खुद शहर भर में दौड़ता हुआ दुल्हनिया को लेने आया था।

Credit: Varinder-Chawla

ऐसे हुई शादी

मेरेथन बारात लाने के बाद नुपुर और इरा ने प्यारे अंदाज में शादी की। नुपुर ने स्टेज पर शादी के वक्त भी गंजी और शॉर्ट्स ही पहने हुए थे।

Credit: Varinder-Chawla

जमकर नाचे

इतना दौड़ने के बाद नुपुर वेन्यू के बाहर जमकर नाचे।

Credit: Varinder-Chawla

बजाया ढोल

नुपुर ने अपनी ही शादी में जमकर ढोल भी बजाया और खूब एन्जॉय किया।

Credit: Varinder-Chawla

अलग अंदाज

बेशक ही बॉलीवुड हिस्ट्री में ऐसी मेरेथन बारात किसी की नहीं आई होगी।

Credit: Varinder-Chawla

सादगी

आमिर के होने वाले दामाद की सादगी का ऐसे खूब पता लगाया जा सकता है।

Credit: Varinder-Chawla

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: संदीप महेश्वरी से जानें क्या है सही लाइफ पार्टनर की पहचान, ऐसे चुनें

ऐसी और स्टोरीज देखें