स्वतंत्रता दिवस की डेकोरेशन होगी जबरदस्त, दिल्ली वाले कर लें इन सस्ते बाजारों से खरीददारी

Aug 10, 2023

अवनि बागरोला

स्वतंत्रता दिवस

15 अगस्त 2023 को देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूम-धाम से मनाने जा रहा है।

Credit: Pexels

होती है सजावट

राष्ट्रिय त्योहार के उपलक्ष में हर जगह घर, गली, मोहल्लो में सजावट की जाती है।

Credit: Pexels

खरीद लाए सामान

अगर आप भी इस स्वतंत्रता दिवस पर कुछ शानदार सी डेकोरेशन करना चाहते हैं। तो दिल्ली एनसीआर के लोग इन सस्ते बाजारों से सजावट का सामान ला सकते हैं।

Credit: Pexels

गाजीपुर फूल मंडी

सस्ते दाम में स्वतंत्रता दिवस के लिए आप फूलों का इंतजाम करना चाहते हैं, तो तिरंगे के रंग वाले फूल आपको गाजीपुर फूल मंडी में मिल जाएंगे।

Credit: Pexels

सदर बाजार

दिवाली से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक के लिए अगर आपको रंगोली के कलर और इससे जुड़ा दूसरा सजावट का सामान चाहिए तो सदर बाजार जरुर विजिट करें।

Credit: Pexels

चांदनी चौक

स्वतंत्रता दिवस के लिए स्टेशनरी वाला किसी भी प्रकार का सामान चाहिए। दिल्ली के चांदनी चौक की नई सड़क स्टेशनरी मार्केट एकदम बेस्ट है।

Credit: Pexels

लाजपत नगर

थोक के भाव में साटन से लेकर कॉटन तक के तिरंगा रंग के कपड़े लेने हैं, तो लाजपत नगर का सेंट्रल मार्केट जरुर से विजिट करें।

Credit: Pexels

सरोजिनी नगर

स्वतंत्रता दिवस के लिए बढ़िया सा होम डेकोर सामान चाहिए, तो सरोजिनी नगर में एक बार तफरी करके आए।

Credit: Pexels

चावढी बाजार

डेकोरेशन के लिए पतंग खरीदनी है तो चावढ़ी बाजार, दरियागंज और कनॉट प्लेस बढ़िया लोकेशन्स हो सकती हैं।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बच्चन परिवार में किसकी लाडली है आराध्या, मदद के लिए किसे देती है आवाज

ऐसी और स्टोरीज देखें