शादी से पहले खुल्लम खुल्ला पूछे मंगेतर से उनकी उम्र, जानें पति-पत्नी में कितना एज गैप सही

Feb 25, 2024

अवनि बागरोला

सफल शादी

सफल शादी के लिए पति और पत्नी के बीच अच्छी बॉन्डिंग, एक दूसरे के लिए प्यार, सम्मान और समझ होना जरूरी है।

Credit: Instagram

उम्र का अंतर

समझ और सम्मान के साथ साथ कपल्स की उम्र के बीच का अंतर भी सफल शादी के लिए जरूरी होती है।

Credit: Instagram

कौन सी शादियां होती हैं सफल

रिपोर्ट्स के मुताबिक वो शादियां ज्यादा सफल होती हैं, जिनमें कपल्स के बीच कम उम्र का अंतर होता है।

Credit: Instagram

आइडियल एज गैप

शादियों में आइडियल एज गैप 0 से लेकर 3 साल तक का होता है। हालांकि ऐसी शादियां 100 प्रतिशत सफल हो ये भी जरूरी नहीं है।

Credit: Instagram

10 से ज्यादा साल का गैप

10 से ज्यादा साल के अंतर वाले कपल्स की शादी में अच्छी बॉन्डिंग व सोच में फर्क की दिक्कत आ सकती है।

Credit: Instagram

उम्र मायने रखती है?

वैसे तो शादियों में उम्र का अंतर संतुष्टि और सफलता के लिए जिम्मेदार होता है। लेकिन सिर्फ एज गैप ही मुख्य नहीं है।

Credit: Instagram

क्या पूछना है जरूरी

शादी से पहले हर कपल को एक दूसरे से कुछ जरूरी सवाल पूछ लेने चाहिए, ताकि शादी के सफल होने की संभावना ज्यादा हो।

Credit: Instagram

करें बातें

शादी से पहले कपल्स एक दूसरे जरूर पूछे कि वे शादी से और एक दूसरे से जिंदगी भर तक के लिए क्या चाहते हैं।

Credit: Instagram

शादी में जरूरी

इसी के साथ शादियों में जरूरी होता है कि, पार्टनर संग आपके मोरल, सोच, पसंद, नापसंद और समझौता करने की शक्ति कैसी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन 6 तरीकों से करें स्कैल्प की देखभाल, नहीं होगी हेयर फॉल की प्रॉब्लम

ऐसी और स्टोरीज देखें