Mrs India रह चुकी हैं ये IAS ऑफिसर, खूबसूरती में देती है आलिया-करीना को मात

Srishti

Apr 28, 2024

काबिल ऑफिसर

बेहद साधारण परिवार से आने वाली ऋतु सुहास ने अपनी मेहनत और साहस के दम पर यूपी के काबिल अफसरों के बीच अपनी खास जगह बनाई है।

Credit: instagram

क्या है Urgency Culture?

​मिसेज इंडिया​

साल 2019 में IAS सुहास ने मिसेज इंडिया (Mrs India) का खिताब जीत रखा है।

Credit: instagram

​फैन फॉलोइंग​

सोशल मीडिया पर ऋतु की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। लोग उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ करते हैं।

Credit: instagram

वायरल तस्वीरें

आईएएस ऋतु सुहास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होती हैं।

Credit: instagram

आलिया-करीना से तुलना

IAS ऋतु की खूबसूरती तस्वीरें देखकर फैंस उनकी तुलना आलिया-करीना तक से कर देते हैं।

Credit: instagram

PCS पद से प्रमोशन

उत्तर प्रदेश के जिन पीसीएस ऑफिसर्स को आईएएस ऑफिसर के पद पर प्रमोशन दिया गया है, उसमें यूपी की महिला अधिकारी ऋतु सुहास का भी नाम शामिल है।

Credit: instagram

ऑफिसर का स्ट्रगल

बता दें कि ऋतु सुहास ने अपने कॉलेज की पढ़ाई- लिखाई के दौरान काफी स्ट्रगल किया है।

Credit: instagram

नहीं थे पैसे

UPSC की परीक्षा की तैयारी के दौरान उनके पास अखबार खरीदने तक के 100 रुपये नहीं थे।

Credit: instagram

ट्यूशन पढ़ाती थीं

आईएएस सुहास बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर न्यूज पेपर खरीदती थीं। बता दें कि ऋतु सुहास 2005 बैच की पीसीएस ऑफिसर हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानियों के घर की बहू ऐसे संवारती है अपने बाल, आप भी देख लें लेटेस्ट हेयरस्टाइल

ऐसी और स्टोरीज देखें