बिना मशीन बस 3 स्टेप्स में घर पर करें बाल स्ट्रेट, पार्लर जाने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

Srishti

Jul 5, 2024

स्ट्रेट बालों का ट्रेंड

पिछले कुछ समय से स्ट्रेट बालों का ट्रेंड बढ़ गया है। ऐसे बाल वेस्टर्न ही नहीं ट्रेडिशनल कपड़ों पर भी खूब जचते हैं।

Credit: canva

नीता अंबानी की साड़ी

पार्लर का खर्च

अब स्ट्रेट बाल पाने के लिए लड़कियां घंटों तक पार्लर में बैठती हैं और तरह-तरह के ट्रीटमेंट कराती हैं, जिससे हमारे बाल डैमेज भी होते हैं और वॉल्युम कम हो जाती है।

Credit: canva

Ratan Tata Motivational Quotes

घर पर बाल स्ट्रेट

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर पर खुद भी बाल स्ट्रेट कर सकते हैं, वो भी बिना स्ट्रेटनर या किसी भी मशीन के। जी हां, यहां हम आपको बस 3 स्टेप्स में बाल स्ट्रेट करने का तरीका बता रहे हैं।

Credit: canva

गर्म तेल

बालों को स्ट्रेट करने के लिए आपको अपने बालों में गर्म तेल (डबल बॉयलर वाला) लगाकर 15 मिनट तक मसाज करके फिर 30 मिनट के बाद बाल धो लेना है।

Credit: canva

​मुल्तानी मिट्टी, चावल का आटा​

इसे बाद बालों में मुल्तानी मिट्टी, चावल का आटा और अंडे का पेस्ट लगाएं और फिर बालों में कंघी करें। फिर 1 घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।

Credit: canva

​बालों पर दूध ​

1 घंटे के बाद बाल धो लें और फिर बालों पर दूध स्प्रे करें। 15 मिनट के बाल दोबारा से धो लें। आपको ये प्रोसेस हफ्ते में 2 से 3 बार करनी है।

Credit: canva

​नींबू का रस और नारियल तेल​

इसके बाद आपको नींबू का रस और नारियल तेल अच्छी तरह से मिक्स करके फ्रिज में ठंडा कर लेना है। अब इस तेल को 20 मिनट के लिए बालों में लगाना है। ये आपके बाल स्ट्रेट कर देगा।

Credit: canva

सिरका और बेसन

बालों को स्ट्रेट करने के लिए आधा कप सिरका, चार चम्मच बेसन और चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी अच्छे से मिलाएं। फिर इस को बालों पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें और शैंपू से अपने बाल धो लें। ये भी बाल स्ट्रेट करता है।

Credit: canva

सबसे कारगर तरीका

बेसन, मुल्तानी मिट्टी और सिरका को बालों पर लगाकर बाल धो लेने से भी बाल लंबे समय तक स्ट्रेट रहते हैं और डैमेज भी नहीं होते।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉयफ्रेंड के हाथ में फोन थमा लहरा कर निकलीं Janhvi, लहंगे में हुस्न देख धड़का फैंस का दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें