Jul 5, 2024
पिछले कुछ समय से स्ट्रेट बालों का ट्रेंड बढ़ गया है। ऐसे बाल वेस्टर्न ही नहीं ट्रेडिशनल कपड़ों पर भी खूब जचते हैं।
Credit: canva
अब स्ट्रेट बाल पाने के लिए लड़कियां घंटों तक पार्लर में बैठती हैं और तरह-तरह के ट्रीटमेंट कराती हैं, जिससे हमारे बाल डैमेज भी होते हैं और वॉल्युम कम हो जाती है।
Credit: canva
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर पर खुद भी बाल स्ट्रेट कर सकते हैं, वो भी बिना स्ट्रेटनर या किसी भी मशीन के। जी हां, यहां हम आपको बस 3 स्टेप्स में बाल स्ट्रेट करने का तरीका बता रहे हैं।
Credit: canva
बालों को स्ट्रेट करने के लिए आपको अपने बालों में गर्म तेल (डबल बॉयलर वाला) लगाकर 15 मिनट तक मसाज करके फिर 30 मिनट के बाद बाल धो लेना है।
Credit: canva
इसे बाद बालों में मुल्तानी मिट्टी, चावल का आटा और अंडे का पेस्ट लगाएं और फिर बालों में कंघी करें। फिर 1 घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
Credit: canva
1 घंटे के बाद बाल धो लें और फिर बालों पर दूध स्प्रे करें। 15 मिनट के बाल दोबारा से धो लें। आपको ये प्रोसेस हफ्ते में 2 से 3 बार करनी है।
Credit: canva
इसके बाद आपको नींबू का रस और नारियल तेल अच्छी तरह से मिक्स करके फ्रिज में ठंडा कर लेना है। अब इस तेल को 20 मिनट के लिए बालों में लगाना है। ये आपके बाल स्ट्रेट कर देगा।
Credit: canva
बालों को स्ट्रेट करने के लिए आधा कप सिरका, चार चम्मच बेसन और चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी अच्छे से मिलाएं। फिर इस को बालों पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें और शैंपू से अपने बाल धो लें। ये भी बाल स्ट्रेट करता है।
Credit: canva
बेसन, मुल्तानी मिट्टी और सिरका को बालों पर लगाकर बाल धो लेने से भी बाल लंबे समय तक स्ट्रेट रहते हैं और डैमेज भी नहीं होते।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स