Dec 24, 2023

मटर को फ्रिज में ऐसे करें स्टोर, महीनों तक रहेगी एकदम फ्रेश

Srishti

सर्दियों का मौसम

सर्दियों में मौसम में मटर खूब डिमांड में रहती है। मिक्स वेज से लेकर पुलाव तक में इसका खूब इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: canva

ताजे मटर

ताजे मटर का स्वाद बेहद उम्दा लगता है, लेकिन इसे अगर कुछ दिनों तक रख दिया जाए तो यह हल्की नर्म होनी शुरू हो जाती है।

Credit: canva

सही से स्टोर

अगर आपके घर में भी मटर कुछ ही दिनों में मुरझाने लगती हैं तो मतलब आप इसे सही तरह से स्टोर नहीं कर रहे हैं।

Credit: canva

सही तरीका

हरे मटर को सही तरह से स्टोर करने के लिए आपको कुछ स्टोरेज टिप्स अपनाने चाहिए। आइये आज इसके बारे में हम आपको बताते हैं।

Credit: canva

फ्रिज में रखें

अगर आप मटर को सीधा फ्रिज में रख देते हैं तो ये गलत है। मटर को हमेशा एयर टाइट कंटेनर में डालकर ही फ्रिज में रखें।

Credit: canva

बिना छीले

आप चाहे तो मटर को बिना छीले भी किसी एयर टाइट कंटेनर में रख सकते हैं। इससे मटर मुरझाते नहीं हैं।

Credit: canva

एयर टाइट पाउच

वहीं, अगर आपको मटर सालभर स्टोर करना है तो इसके दानें छिलकर एयर टाइट पाउच में डालकर फ्रीजर में स्टोर करें।

Credit: canva

स्वाद बरकरार

फ्रीजर में इसतरह से मटर स्टोर करने से ये लंबे समय तक इस्तेमाल करने लायक रहेगा और इसका स्वाद भी बरकरार रहेगा।

Credit: canva

अगर फ्रिज न हो

अगर आपके पास फ्रिज नहीं है तो कभी भी पानी में रखकर या कंटेनर में रखे मटर का ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल न करें। ऐसे में इनका स्वाद चला जाता है और ये मुरझा भी जाते हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: अक्षय कुमार के अतरंगी फैशन ने दिया रणवीर सिंह को टक्कर, प्लाजो देख चकराया फैंस का दिमाग

Find out More