Dec 24, 2023

अक्षय कुमार के अतरंगी फैशन ने दिया रणवीर सिंह को टक्कर, प्लाजो देख चकराया फैंस का दिमाग

Srishti

खिलाड़ी कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार एक्टिंग ही नहीं, फैशन के मामले में भी हर किसी को टक्कर देते हैं।

Credit: instagram

अक्षय का अंदाज

हाल ही में अक्षय को एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया। इन तस्वीरों में एक्टर का स्टाइल काफी हटके है।

Credit: instagram

लुक से एक्सपेरिमेंट

ऐसा पहली बार हुआ है जब अक्षय ने अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया हो और वो लोगों को कुछ खास रास नहीं आया हो।

Credit: instagram

ब्लैक प्लाजो

वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में अक्षय कुमार काले रंग की शर्ट और प्रिंटेड प्लाजो में पोज देते नजर आ रहे हैं।

Credit: instagram

अक्षय का लुक

इस पूरे लुक को अक्षय कुमार ने ब्लैक कलर की घड़ी और मोजरी के साथ पूरा किया है।

Credit: instagram

पत्नी और बेटी

इन वीडियोज में एक्टर के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल और बेटी भी नजर आ रही हैं। हालांकि, उन्होंने अक्षय संग रुककर पैप्स को पोज नह

Credit: instagram

रणवीर से तुलना

अक्षय के इस नए अंदाज की जहां कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई सारे लोगों ने उनकी तुलना रणवीर सिंह से कर दी है।

Credit: instagram

संगत का असर

एक यूजर ने अक्षय की वायरल तस्वीर पर लिखा, 'क्या ये रणवीर की संगत का असर है खिलाड़ी भईया?'

Credit: instagram

ट्रोल हुए अक्षय

वहीं, कुछ दूसरे यूजर्स ने अक्षय को रणवीर का स्टाइल कॉपी करने के लिए काफी लताड़ा है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: रेट्रो स्टाइल Christmas Party के लिए तैयार भूमि पेडनेकर, फोटोज देख आलिया को भी आया प्यार

Find out More