Dec 17, 2023
आज के समय में बालों का झड़ना और उसके बाद होने वाला गंजापन बेहद परेशानी वाली बातें होती हैं। दोनों ही समस्याएं लोगों में अमूमन देखने को मिलती हैं।
Credit: canva
बढ़ता पॉल्यूशन, केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, लाइफस्टाइल और खराब खानपान गंजेपन की एक वजह हो सकता है।
Credit: canva
इस तिब्बती घरेलू नुस्खे को आजमाकर आपके बाल काले, घने, लंबे हो जाएंगे और ये बालों को वापस उगाने में भी मदद कर सकता है।
Credit: canva
इस तिब्बती घरेलू नुस्खे को आजमाकर आपके बाल काले, घने, लंबे हो जाएंगे और ये बालों को वापस उगाने में भी मदद कर सकता है।
Credit: canva
इस तिब्बती नुस्खे को बनाने के लिए आपको अमरबेल, आंवला, शिकाकई, रीठा और रतनजोत चाहिए।
Credit: canva
इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले इन सभी चोजों को धोकर सुखा लें और फिर इन्हें मिक्सी में या सिलबट्टे पर डालकर बारीक पीस लें।
Credit: canva
अब इस मिक्सचर को सरसों के तेल में मिलाकर रख दें। कुछ दिनों बाद आप देखेंगे कि इस तेल का रंग लाल हो जाएगा, इसका मतलब है कि आपका तेल बनकर तैयार है।
Credit: canva
इस तेल को हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे रिजल्ट बेहतर मिलेगा।
Credit: canva
रात को सोने से पहले इस तेल से सिर पर मसाज करें और कपड़े को सिर पर बांध कर सो जाएं और सुबह उठकर माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। आपको कुछ ही दिनों में अंतर साफ दिखने लगेगा।
Credit: canva
Thanks For Reading!