Ritu raj
May 14, 2024
अक्सर ये देखने को मिलता है हम जब नए कपड़े साफ करने के लिए मशीन या पानी में डालते हैं उसमें से रंग निकलने लगता हैं।
Credit: iStock
यह समस्या कॉटन और लिनन फैब्रिक वालों के कपड़ों के साथ सबसे ज्यादा होती है।
Credit: iStock
ऐसे में इस फैब्रिक वाले कपड़े एक धुलाई के बाद ही खराब हो जाते हैं।
Credit: iStock
वहीं कुछ कपड़े ऐसे भी होते हैं जिन्हें आप जितनी बार भी धो उसमें से रंग निकलते हैं।
Credit: iStock
एक बाल्टी लें और उसमें आधा बाल्टी ठंडा पानी या फिर आइस वॉटर लें।
Credit: iStock
अब इसमें आप 1 कप नमक और 2 कप विनेगर डालें और इस पानी को अच्छी तरह से मिला लें।
Credit: iStock
अब आप इस घोल में रंग उतरने वाले कपड़े को डालकर करीब आधा घंटे के लिए छोड़ दें।
Credit: iStock
इसके बाद इसे धो लें और फिर इसे छांव वाली जगह पर सूखा लें। इससे कपड़ों के रंग नहीं उड़ेंगे।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स