एक्टर के बेटे ने बोर्ड में मारी बाजी, बच्चे को टॉपर बनाने के लिए पेरेंट्स जरूर करें ये काम

Srishti

May 14, 2024

धनुष का बेटा

साउथ सुपरस्टार धनुष के 18 साल के बेटे यात्रा राजा ने हर किसी को हैरान कर दिया है। यात्रा ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 600 में से 569 नंबर हासिल किए हैं।

Credit: instagram

Kumar Vishwas Motivational Quotes

​यात्रा का रिजल्ट​

जब सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आउट हुआ तो यात्रा का रिजल्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। यात्रा को गणित में 99, अंग्रेजी में 92, फिजिक्स में 92 और बायोलॉजी में 97 नंबर मिले हैं।

Credit: instagram

IRCTC Sikkim Package

​धनुष और ऐश्वर्या की परवरिश​

यात्रा ने अपने माता-पिता का नाम रौशन कर दिया है, जिसके बाद से ही हर कोई धनुष और ऐश्वर्या के परवरिश की भी तारीफ कर रहा है।

Credit: instagram

​टिप्स और ट्रिक्स​

अगर आप भी अपने बच्चे को टॉपर बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ आसान सी टिप्स और ट्रिक्स अपनानी होगी।

Credit: instagram

Malaika Arora Morning Drink

रूटीन बनाएं

आप बच्‍चे के लिए एक रूटीन तैयार करें जिसमें उसके सोने और उठने के समय के साथ-साथ पढ़ाई करने और खेलने का समय भी निर्धारित हो।

Credit: instagram

तारीफ करें

आप अपने बच्‍चे की छोटी-छोटी उपलब्धियों और प्रयासों की तारीफ करें। इससे बच्‍चे को मोटिवेशन मिलती है और वो और ज्‍यादा बेहतर करने के लिए प्रोत्‍साहित होता है।

Credit: instagram

काम बांटें

आप अपने बच्‍चे की क्षमता के अनुसार ही उसे कोई काम दें। इसके अलावा किसी काम को छोटे-छोटे हिस्‍सों में बांट दें और उसे अपने लक्ष्‍य तक पहुंचने में सपोर्ट करें।

Credit: instagram

टीचर से कनेक्ट करें

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्‍चे को पढ़ाई या सोशल लाइफ में कोई प्रॉब्‍लम न आए, तो आप उसकी टीचर के साथ कनेक्‍ट रहें और उनसे बच्‍चे की पढ़ाई और दोस्‍तों के बारे में पूछते रहें।

Credit: instagram

बात सुनें

जब भी बच्‍चा आपसे कुछ कहने आता है, तो आप उसकी बात ध्‍यान से सुनें और उसे अनदेखा या नजरअंदाज न करें। इससे बच्‍चा अपने पेरेंट्स पर भरोसा करना सीखता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: M अक्षर से क्यूट बेबी गर्ल के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें