Aug 29, 2024

नाखूनों पर लंबे समय तक टिके रहेंगे नेलपेंट, बस फॉलो करें ये टिप्स

Ritu raj

खूबसूरत नाखून की ख्वाहिश

खूबसूरत नाखून की ख्वाहिश हर लड़की की होती है। अपने नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लड़कियां ना जाने क्या क्या करती हैं।

Credit: iStock

Mother Teresa Quotes

खूबसूरती बढ़ाने के लिए नेल पेंट शेड्स

नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लड़कियां तरह तरह के नेल पेंट शेड्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन दिक्कत तब होती है जब ये तुरंत नेल्स से हटने लगते हैं।

Credit: iStock

जल्दी हट जाते हैं नेल पेंट

घरेलू कामों के दौरान और लगातार हाथों की सफाई के कारण इनका हटना स्‍वाभाविक ही है।

Credit: iStock

अपनाएं ये टिप्स

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे नेल पेंट लंबे समय तक हाथों पर लगे रहेंगे।

Credit: iStock

डबल कोट करें

नेल पॉलिश के एक कोट के सूखने के बाद हमेशा डबल कोट लगाएं। ऐसा करने से नेल पॉलिश ज्‍यादा ब्राइट दिखेगी और साथ ही यह नाखूनों पर लंबे समय तक टिकेगी।

Credit: iStock

हैंड क्रीम है जरूरी

हाथों और नाखूनों के लिए क्रीम बेहद जरूरी होता है। ये क्यूटिकल्‍स को नरिश करने का काम करता है। ऐसे में अगर आप रोज हैंड क्रीम का प्रयोग करेंगी तो नेल पॉलिश लंबे समय तक टिकेगी।

Credit: iStock

अच्‍छी तरह लगाएं नेल पॉलिश

नेलपॉलिश लगाते समय इस बात का खास ध्‍यान रखें कि यह टॉप से लेकर बॉटम एरिया तक अच्‍छी तरह से लगी हो।

Credit: iStock

बेस कोट का करें प्रयोग

नेल पेंट लगाने से पहले एक बेस कोट जरूर लगाएं। जिससे नेल पेंट जल्दी नहीं निकलेंगे।

Credit: iStock

दस्ताना पहनें

गर की सफाई करते वक्त या बर्तन धोते वक्त दस्ताने का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके नाखूनों पर लगे नेल पेंट लंबे समय तक आपके नाखूनों पर टिके रहेंगे।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: जो हमारी किस्मत में नहीं है... शेक्सपीयर की इन बातों को मानने वालों को हराना मुश्किल

Find out More