Feb 23, 2024
लंबे, घने और मुलायम बाल हर महिला की चाहत होते हैं। आज के प्रदूषण, खान-पान की गलत आदतों और अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से बालों को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता है।
Credit: canva
इसकी वजह से बाल पतले और कमजोर होने लगते हैं और यही कारण है कि लगभग हर दूसरी महिला बाल झड़ने से परेशान है।
Credit: canva
इस समस्या को दूर करने के लिए कई बार महिलाएं महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स को आजमाती हैं लेकिन फिर भी उन्हें सही लाभ नहीं मिल पाता है।
Credit: canva
बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए रोजमेरी बहुत फायदेमंद माना जाता है। यह बालों का झड़ना कम करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाता है।
Credit: canva
आप घर पर बहुत आसानी से रोजमेरी हेयर स्प्रे बना सकती हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 4 से 5 रोजमेरी स्प्रिंग और 1 लीटर पानी चाहिए होगा।
Credit: canva
सबसे पहले रोजमेरी स्प्रिंग को पानी में डाले और इसे 20 से 30 मिनट तक उबालें। फिर गैस बंद करके इसे छान लें और ठंडा होने पर स्प्रे बोतल में भर लें।
Credit: canva
रोजमेरी वॉटर स्कैल्प की मसल्स को आराम देने के साथ-साथ बालों की ग्रोथ और मोटाई को बढ़ाने में मदद करता है।
Credit: canva
इतना ही नहीं, ये जड़ से बालों को मजबूत कर उन्हें बालों को सिल्की और शाइनी भी बनाता है।
Credit: canva
रोजमेरी वॉटर या स्प्रे को बालों की जड़ों में लगाना चाहिए। इसे लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें और 1 घंटे बाद शैंपू कर लें।
Credit: canva
Thanks For Reading!