Feb 23, 2024

बालों का टॉनिक है Rosemary, घर पर ऐसे बनाएं रोजमेरी हेयर स्प्रे, 3 दिन में दिखेगा असर

Srishti

लंबे, घने, मुलायम बाल

लंबे, घने और मुलायम बाल हर महिला की चाहत होते हैं। आज के प्रदूषण, खान-पान की गलत आदतों और अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से बालों को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता है।

Credit: canva

बाल झड़ना

इसकी वजह से बाल पतले और कमजोर होने लगते हैं और यही कारण है कि लगभग हर दूसरी महिला बाल झड़ने से परेशान है।

Credit: canva

महाशिवरात्रि व्रत रेसिपी

महंगे हेयर प्रोडक्ट्स

इस समस्या को दूर करने के लिए कई बार महिलाएं महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स को आजमाती हैं लेकिन फिर भी उन्हें सही लाभ नहीं मिल पाता है।

Credit: canva

बालों का अमृत

बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए रोजमेरी बहुत फायदेमंद माना जाता है। यह बालों का झड़ना कम करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाता है।

Credit: canva

IRCTC Dubai Package

रोजमेरी स्प्रे बनाने की सामग्री

आप घर पर बहुत आसानी से रोजमेरी हेयर स्प्रे बना सकती हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 4 से 5 रोजमेरी स्प्रिंग और 1 लीटर पानी चाहिए होगा।

Credit: canva

कैसे बनाएं रोजमेरी स्प्रे?

सबसे पहले रोजमेरी स्प्रिंग को पानी में डाले और इसे 20 से 30 मिनट तक उबालें। फिर गैस बंद करके इसे छान लें और ठंडा होने पर स्प्रे बोतल में भर लें।

Credit: canva

बालों की ग्रोथ

रोजमेरी वॉटर स्कैल्प की मसल्स को आराम देने के साथ-साथ बालों की ग्रोथ और मोटाई को बढ़ाने में मदद करता है।

Credit: canva

सिल्की और शाइनी

इतना ही नहीं, ये जड़ से बालों को मजबूत कर उन्हें बालों को सिल्की और शाइनी भी बनाता है।

Credit: canva

बालों में कैसे लगाएं?

रोजमेरी वॉटर या स्प्रे को बालों की जड़ों में लगाना चाहिए। इसे लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें और 1 घंटे बाद शैंपू कर लें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: ​श्वेता तिवारी के ये ब्लाउज डिजाइन्स आपकी क्यूटनेस में लगा देंगे चार चांद​

Find out More