घर पर 10 मिनट में निकालें देसी घी, मिल गया प्रेशर कुकर का धांसू जुगाड़

Srishti

Jun 23, 2024

घर पर निकालें घी

वैसे तो आप देसी घी बाजार से भी खरीद सकते हैं लेकिन घर में खुद निकाले गए घी का अपना एक अलग स्‍वाद होता है।

Credit: canva

Chardham Package

मिलावटी घी

घर में घी निकालने से मिलावटी चीजों से तो आप बचते ही हैं, आप काफी बचत भी कर लेते हैं।

Credit: canva

विटिलिगो में न खाएं ये चीजें

आती है परेशानी

वैसे गर्मी में घी निकालना आसान नहीं होता और अगर आपके पास समय की कमी हो तब तो दिक्कत और भी बढ़ जाती है।

Credit: canva

10 मिनट की ट्रिक

ऐसे में आज हम आपके लिए प्रेशर कुकर की ऐसी जोरदार ट्रिक लेकर आए हैं, जिससे आप 10 मिनट में किलोभर देसी घी निकाल सकते हैं।

Credit: canva

दूध की मलाई

घर पर घी निकालने के लिए आप रोज दूध से मलाई निकालकर एक डिब्‍बे में जमा करें। ऐसा आपको करीब एक सप्‍ताह करना है।

Credit: canva

डिब्बा भर मलाई

जब मलाई से डिब्‍बा भर जाए तो आप इसे फ्रिज से निकालकर रूम टेम्‍परेचर में कम से कम आधा घंटे के लिए रख दें।

Credit: canva

कुकर में मलाई

इसके बाद गैस पर कुकर चढ़ाएं और इसमें सारा मलाई उझल दें। अब इसमें दो चम्‍मच पानी, एक चम्‍मच गेहूं का आटा और एक चम्‍मच हल्‍दी डाल दें। अब कुकर का ढक्‍कन बंद कर दें।

Credit: canva

सीटी लगाएं

जब दो सीटी बज जाए तो गैस को बंद कर दें और प्रेशर निकलने का इंतजार करें। प्रेशर निकलने के बाद ढक्‍कन खोलें आपको अंदर पावभर से अधिक घी नजर आएगा।

Credit: canva

छन्नी से छान लें

अब आप दो मिनट बिना ढक्‍कन लगाए इसे गैस पर चढ़ाकर थोड़ा पकाएं। फिर छन्‍नी की मदद से घी को एक बर्तन में छान लें। इस तरह शुद्ध देसी घी बन कर तैयार है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'बाहर से फूल और अंदर से सांप की तरह रहो', मान लें शेक्सपीयर की ये बातें, कभी नहीं हारेंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें