घर पर 3 स्टेप में ऐसे करें केमिकल फ्री ब्लीच, चेहरे पर आएगा चांद सा निखार

Srishti

Jul 1, 2024

​चेहरे का नूर​

गर्मियों का मौसम जा रहा है और साथ ले जा रहा है हमारे चेहरे का नूर। गर्मी और उमस की वजह से चेहरे का निखार गायब हो जाता है।

Credit: canva

जुलाई कैलेंडर 2024

इलाज यहां है..

बस इसी का इलाज हम लेकर आए हैं। ब्लीच आपके चेहरे पर चांद सा नूर लेकर आता है।

Credit: canva

IRCTC Kerala Package

​नैचुरल ब्लीच ​

अब मार्केट में तो कई सारे कैमिकल वाले ब्लीच भी मिलते हैं, लेकिन घर पर तैयार हुआ नैचुरल ब्लीच कभी नुकसान नहीं करता और जेब से लिए सस्ता भी पड़ता है।

Credit: canva

कैसे बनाएं ब्लीच?

घर पर ब्लीच बनाने के लिए ओट्स पाउडर, जैतून तेल, दही और नींबू चाहिए होगा। इन सबका पेस्ट 20 मिनट तक चेहरे पर लगाने से ये ब्लीच का ही काम करेगा।

Credit: canva

3 स्टेप्स

घर पर ब्लीच करने के स्टेप्स की बात करें तो इसके लिए आपको बस 3 स्टेप्स ही फॉलो करने हैं।

Credit: canva

​प्री-ब्लीच क्रीम ​

सबसे पहले स्टेप में आपको फेस क्लीन करके प्री-ब्लीच क्रीम को लगाकर 10 मिनट मसाज करें।

Credit: canva

​फेस पैक, एक्टिवेटर और ब्लीच ​

फिर सेकेंड स्टेप में अपनी होममेड ब्लीच क्रीम में किसी भी फेस पैक में एक्टिवेटर के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा लेना है।

Credit: canva

धोकर हटाएं

तीसरे स्टेप में आपको 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोना है। इसे कभी रगड़कर नहीं हटाएं। इसे हमेशा पैट ड्राई करें।

Credit: canva

होता है नुकसान

ध्यान रहे कि ब्लीच को चेहरे पर ज्यादा देर के लिए लगाकर रखना नुकसानदायक हो सकता है। 15 मिनट से ज्यादा इस न ही रखें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सालों पहले भी ऐसी गजब साड़ियां पहनतीं थीं भारत की सबसे खूबसूरत रानी, हुस्न देख सब थे फिदा

ऐसी और स्टोरीज देखें