Jul 1, 2024
गर्मियों का मौसम जा रहा है और साथ ले जा रहा है हमारे चेहरे का नूर। गर्मी और उमस की वजह से चेहरे का निखार गायब हो जाता है।
Credit: canva
बस इसी का इलाज हम लेकर आए हैं। ब्लीच आपके चेहरे पर चांद सा नूर लेकर आता है।
Credit: canva
अब मार्केट में तो कई सारे कैमिकल वाले ब्लीच भी मिलते हैं, लेकिन घर पर तैयार हुआ नैचुरल ब्लीच कभी नुकसान नहीं करता और जेब से लिए सस्ता भी पड़ता है।
Credit: canva
घर पर ब्लीच बनाने के लिए ओट्स पाउडर, जैतून तेल, दही और नींबू चाहिए होगा। इन सबका पेस्ट 20 मिनट तक चेहरे पर लगाने से ये ब्लीच का ही काम करेगा।
Credit: canva
घर पर ब्लीच करने के स्टेप्स की बात करें तो इसके लिए आपको बस 3 स्टेप्स ही फॉलो करने हैं।
Credit: canva
सबसे पहले स्टेप में आपको फेस क्लीन करके प्री-ब्लीच क्रीम को लगाकर 10 मिनट मसाज करें।
Credit: canva
फिर सेकेंड स्टेप में अपनी होममेड ब्लीच क्रीम में किसी भी फेस पैक में एक्टिवेटर के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा लेना है।
Credit: canva
तीसरे स्टेप में आपको 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोना है। इसे कभी रगड़कर नहीं हटाएं। इसे हमेशा पैट ड्राई करें।
Credit: canva
ध्यान रहे कि ब्लीच को चेहरे पर ज्यादा देर के लिए लगाकर रखना नुकसानदायक हो सकता है। 15 मिनट से ज्यादा इस न ही रखें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स