Sep 20, 2023

आंवला से घर पर बनाएं ये टेस्टी मिठाई, लंबे समय तक नहीं होगी खराब

मेधा चावला

आंवला का सेवन अच्छा होता है लेकिन कच्चा आंवला लंबे समय तक स्टोर नहीं कर सकते।

Credit: iStock

वैसे कैंडी बनाकर भी आंवला स्टोर कर सकते हैं। ये टेस्ट के साथ सेहत के लिए भी अच्छा है।

Credit: iStock

आंवला कैंडी की सामग्री

आधा किलो आंवला, 1 कप चीनी और 2-3 टेबलस्पून पिसी हुई चीनी

Credit: iStock

फ्रीज करें

आंवला को पानी से अच्छी तरह साफ कर लें और रात भर के लिए फ्रीजर में रखें।

Credit: iStock

टुकड़े काटें

सुबह में ये आंवले निकालकर 2 घंटे के लिए सादे पानी में रख दें। नॉर्मल होने पर छोटे टुकड़े काटें।

Credit: iStock

चीनी की कोटिंग

कटे आंवला और चीनी को कांच के बर्तन में डालकर मिलाएं और दो दिन के लिए रख दें।

Credit: iStock

रस अलग

चीनी के पूरी तरह पिघल जाने पर छलनी से चीनी के रस को छान लें।

Credit: iStock

सुखा लें

रस निकाले गए आंवला को अलग एक बर्तन में रखकर 2 से 3 दिन तक सुखाएं। फिर उसे सूखने के लिए छोड़ दें।

Credit: iStock

स्टोर करें

आंवला के अच्छी तरह सूख जाने पर इसमें चीनी पाउडर मिलाएं और एयर टाइट डब्बे में स्टोर करें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ये है कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो की फैमिली, पिछले महीने ही पत्नी से लिया तलाक

Find out More