Sep 20, 2023

BY: Medha Chawla

​ये है कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो की फैमिली, पिछले महीने ही पत्नी से लिया तलाक

दुनिया के सबसे अमीर नेताओं में से एक है ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की गिनती दुनिया के सबसे अमीर नेताओं में होती है। उनके पास करोड़ों की संपत्ति हैं।

Credit: Instagram

जस्टिन ट्रूडो की फैमिली की बात करें तो उनके दो बेटे और एक बेटी है। पिछले महीने ही ट्रूडो ने शादी के 18 साल बाद पत्नी सोफी ट्रूडो से तलाक ले लिया।

Credit: Instagram

IRCTC Odisha Package

​2005 में की थी शादी

​जस्टिन और सोफी ने साल 2003 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और फिर 2005 में शादी कर ली थी।

Credit: Instagram

​15 साल का है बड़ा बेटा जेवियर

जस्टिन और सोफी का बड़ा बेटा जेवियर 15 साल का है।

Credit: Instagram

​14 साल की है बेटी एला ग्रेस

जस्टिन और सोफी की बेटी का नाम एला ग्रेस है और वो 14 साल की है।

Credit: Instagram

​9 साल का है छोटा बेटा हेड्रिएन

जस्टिन और सोफी का सबसे छोटा बेटा 9 साल का है और उसका नाम हेड्रिएन है।

Credit: Instagram

बच्चों से बहुत प्यार करते हैं जस्टिन और सोफी

जस्टिन और सोफी अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नीता अंबानी की साड़ी को हेमा ने दी टक्कर, कियारा-जान्हवी के गजरे पर अटका दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें