Nov 11, 2022
लंबा दिखने के लिए हील्स पहनना जरूरी होता है, हालांकि यह काफी तकलीफ देने वाला होता है।
Credit: BCCL
लंबा दिखने के लिए बॉलीवुड की तमाम अदाकाराएं हाई हील्स पहनती हैं।
Credit: BCCL
कई महिलाएं हील्स पहनना पसंद नहीं करती हैं, ऐसे में उनके लिए बिना हील्स लंबा दिखने के कुछ टिप्स हैं।
Credit: BCCL
आप अपने ड्रेसिंग स्टाइल में कुछ बदलाव करने के बाद लंबी दिख सकती हैं।
Credit: BCCL
अगर आप बिना हील्स के लंबा दिखना चाहती हैं तो स्ट्रेट फिट पैंट पहनें।
Credit: Istock
हाई वेस्ट जींस पैरों को लंबा दिखाने में मदद करती हैं।
Credit: Istock
स्ट्राइप्स में हाइट की समस्या छुप जाती है और बिना हाई हील्स के लंबाई नजर आती है।
Credit: Istock
सही फुटवियर को आउटफिट के साथ पहनने से आपके नियमित शेप को अच्छी हाइट मिलेगी।
Credit: BCCL
जींस के साथ स्किन टोन रंग के जूते को चुनें। हाइट की बात हो तो जूतों का शेप काफी मायने रखता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स