बिना हील्स पहने ऐसे दिखें लंबी, आसान हैं ये तरीके

कुलदीप राघव

Nov 11, 2022

तकलीफ देती है हील्स

लंबा दिखने के लिए हील्स पहनना जरूरी होता है, हालांकि यह काफी तकलीफ देने वाला होता है।

Credit: BCCL

चलन में हील्स

लंबा दिखने के लिए बॉलीवुड की तमाम अदाकाराएं हाई हील्स पहनती हैं।

Credit: BCCL

जानें टिप्स

कई महिलाएं हील्स पहनना पसंद नहीं करती हैं, ऐसे में उनके लिए बिना हील्स लंबा दिखने के कुछ टिप्स हैं।

Credit: BCCL

ड्रेसिंग स्टाइल बदलें

आप अपने ड्रेसिंग स्टाइल में कुछ बदलाव करने के बाद लंबी दिख सकती हैं।

Credit: BCCL

स्ट्रेट फिट पैंट

अगर आप बिना हील्स के लंबा दिखना चाहती हैं तो स्ट्रेट फिट पैंट पहनें।

Credit: Istock

हाई वेस्ट जींस

हाई वेस्ट जींस पैरों को लंबा दिखाने में मदद करती हैं।

Credit: Istock

वर्टिकल स्ट्राइप ड्रेस

स्ट्राइप्स में हाइट की समस्या छुप जाती है और बिना हाई हील्स के लंबाई नजर आती है।

Credit: Istock

सही फुटवियर

सही फुटवियर को आउटफिट के साथ पहनने से आपके नियमित शेप को अच्छी हाइट मिलेगी।

Credit: BCCL

पहनें ऐसे शूज

जींस के साथ स्किन टोन रंग के जूते को चुनें। हाइट की बात हो तो जूतों का शेप काफी मायने रखता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बच्चों को जरूर सिखाएं ये Leadership टिप्स

ऐसी और स्टोरीज देखें