फ्रिज में फल रखने में करते हैं ये गलती, सुधार ली तो नहीं सड़ेंगे Fruits
रितु राज
बिजी लाइफस्टाइल
बिजी लाइफस्टाइल की वजह से अक्सर लोग हफ्ते भर का फल खरीद कर फ्रिज में रख देते हैं।
Credit: iStock
सड़ने लगते हैं Fruits
लेकिन लंबे समय तक फलों को ताजा रख पाना काफी मुश्किल होता है। कुछ समय बाद Fruits सड़ने लगते हैं।
Credit: iStock
लंबे समय तक फलों को कैसे रखें फ्रेश
ऐसे में कई लोग ये जानना चाहते हैं कि लंबे समय तक फलों को फ्रेश कैसे रखा जाए।
Credit: iStock
फलों को स्टोर करने का तरीका
हर फल को स्टोर करने का एक तरीका होता है। ऐसे में आज हम आपको अलग अलग फलों को स्टोर करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।
Credit: iStock
केले को कैसे करें स्टोर
केले को लंबें समय तक ताजा बनाए रखने के लिए कभी भी प्लास्टिक बैग में स्टोर न करें।
Credit: iStock
आम को ऐसे करें स्टोर
आम को ज्यादा समय तक फ्रैश बनाए रखने के लिए हमें कभी भी उन्हें प्लास्टिक बैग में स्टोर कर के नहीं रखना चाहिए।
Credit: iStock
सेब को स्टोर करने का तरीका
अगर सेब को रूम टेम्प्रेचर पर स्टोर कर रहे हैं तो प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल ना करें। इससे ये जल्दी खराब हो जाएंगे। वहीं फ्रिज में इसे लंबे समय तक स्टोर करने के लिए इसे धो कर अच्छे से पोछ कर रखें।
Credit: iStock
संतरे को ऐसे करें स्टोर
संतरे को फ्रिज में या पंखे की हवा में ना रखें। इससे ये जल्दी सूखने लगते हैं। संतरे को फ्रिज की बजाय बाहर रसोई में या किसी कमरे में बिना किसी प्लास्टिक बैग के स्टोर करें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: माता की चौकी में लाल साड़ी पहन लगाएं शेरावाली का जयकारा, मुड़-मुड़कर देखेंगे सब