Oct 13, 2023

​माता की चौकी में लाल साड़ी पहन लगाएं शेरावाली का जयकारा, मुड़-मुड़कर देखेंगे सब​

अवनि बागरोला

नेट साड़ी

लाल रंग की ये लाल नेट की साड़ी बहुत ही प्यारा लुक दे रही है, नवरात्रि में आप इस साड़ी को कंट्रास्ट के ब्लाउज के साथ पहन सकते हैं।

Credit: Instagram

रफल साड़ी

रफल स्टाइल वाली ये आलिया की लाल साड़ी भी कुछ कम नहीं है। मांग टीका और चोकर सेट इस साड़ी पर कमाल लगेगा।

Credit: Instagram

डिजाइनर साड़ी

लाल रंग की ये मोती, पर्ल वर्क वाली डिजाइनर साड़ी बहुत ही प्यारा लुक दे रही है। ओपन पल्ला स्टाइल में आप इसे जान्हवी जैसे खूब फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा स्टाइल की ये लाल साड़ी को कियारा आडवाणी ने बहुत ही हॉट लुक वाले ट्यूब ब्लाउज संग स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

सिंपल साड़ी

लाल रंग की ये सिंपल और सुंदर लुक वाली साड़ी भी नवरात्रि पर कमाल लगेगी।

Credit: Instagram

जरी वर्क साड़ी

लाल रंग की जरी बूटियों वाली साड़ी भी अपने आप में गजब ढा रही है, आप इसे बैकलेस या डीप वी नेक ब्लाउज संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

लहंगा साड़ी

माधुरी की ये लहंगा साड़ी भी बहुत ही ज्यादा खिला खिला लुक दे रही है।

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

जन्नत जुबैर की ये सीक्वेंस वाली साड़ी भी कुछ कम नहीं है, आप इसे साटन के कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनें।

Credit: Instagram

बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क पैटर्न की ये सोनम बाजवा की साड़ी बहुत ही रॉयल लुक दे रही है। आप इसे नवरात्रि पर टेम्पल कलेक्शन वाली ज्वेलरी संग जमकर फ्लॉन्ट करें।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में इतने बजट में हो रही हैं शादियां, भारत से चुराए ये वेडिंग ट्रेंड

ऐसी और स्टोरीज देखें