Oct 13, 2023
लाल रंग की ये लाल नेट की साड़ी बहुत ही प्यारा लुक दे रही है, नवरात्रि में आप इस साड़ी को कंट्रास्ट के ब्लाउज के साथ पहन सकते हैं।
Credit: Instagram
रफल स्टाइल वाली ये आलिया की लाल साड़ी भी कुछ कम नहीं है। मांग टीका और चोकर सेट इस साड़ी पर कमाल लगेगा।
लाल रंग की ये मोती, पर्ल वर्क वाली डिजाइनर साड़ी बहुत ही प्यारा लुक दे रही है। ओपन पल्ला स्टाइल में आप इसे जान्हवी जैसे खूब फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
ऑर्गेंजा स्टाइल की ये लाल साड़ी को कियारा आडवाणी ने बहुत ही हॉट लुक वाले ट्यूब ब्लाउज संग स्टाइल किया है।
लाल रंग की ये सिंपल और सुंदर लुक वाली साड़ी भी नवरात्रि पर कमाल लगेगी।
लाल रंग की जरी बूटियों वाली साड़ी भी अपने आप में गजब ढा रही है, आप इसे बैकलेस या डीप वी नेक ब्लाउज संग पहन सकती हैं।
माधुरी की ये लहंगा साड़ी भी बहुत ही ज्यादा खिला खिला लुक दे रही है।
जन्नत जुबैर की ये सीक्वेंस वाली साड़ी भी कुछ कम नहीं है, आप इसे साटन के कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनें।
बनारसी सिल्क पैटर्न की ये सोनम बाजवा की साड़ी बहुत ही रॉयल लुक दे रही है। आप इसे नवरात्रि पर टेम्पल कलेक्शन वाली ज्वेलरी संग जमकर फ्लॉन्ट करें।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स