पतले झड़ते बालों में लगाएं ये जादुई हेयर मास्‍क, 15 दिन में कमर से नीचे झूलेगी चोटी

Srishti

Jun 1, 2024

लंबे-काले बाल

हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसके बाल लंबे, काले, घने और चमकदार हों।

Credit: canva

काजल का इतिहास

बालों की ग्रोथ

लेकिन जब बालों को सही केयर नहीं मिलता है या न्‍यूट्रिशनल तत्‍वों का अभाव होने लगता है तो इनकी ग्रोथ भी कम होने लगती है।

Credit: canva

IRCTC Pachmarhi Package

​खराब लाइफस्टाइल​

इतना ही नहीं, धूप-धूल और खराब लाइफस्टाइल भी आपसे आपके बालों की खूबसूरती ले जाती है।

Credit: canva

मोदी, मुगल और मनेर के लड्डू

​हेयर मास्क की रेसिपी​

आज हम कुछ खास हेयर मास्क की रेसिपी लेकर आए हैं, जो आपके बालों को जड़ के मजबूत और लंबा बनाएंगे।

Credit: canva

​नारियल तेल, अंडा, नींबू,​

नारियल तेल में अंडा, नींबू और दही मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब इसे बाल की जड़ों पर लगाकर 30 मिनट बाद शैंपू कर लें।

Credit: canva

​दही और मेथी​

दही में मेथी दाना पाउडर, जैतून का तेल और थोड़ा पानी मिलाएं। इसे 2 घंटे के लिए ढककर रख दें और फिर 30 मिनट के लिए बालों में लगाएं। फिर शैंपू कर लें।

Credit: canva

​कैस्टर ऑयल​

कैस्टर ऑयल को 10 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में गर्म करें और फिर बालों पर लगाकर 15 मिनट बाद ठंडे पानी से बाल धो लें।

Credit: canva

​दही और शहद​

दही, शहद और जैतून के तेल को एक बाउल में मिलाएं। फिर इसे अपने बालों की लंबाई पर लगाएं। फिर 30 मिनट में बाल धो लें।

Credit: canva

​दालचीनी, नारियल तेल​

अगर आपके बाल एकदम पतले हो गए हैं तो पिसी हुई दालचीनी में नारियल तेल मिलाकर बालों में मसाज करें। फिर आधे घंटे बाद शैंपू कर लें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस ट्रिक से झटपट उबालें अंडा, टूटने और फूटने की नहीं होगी टेंशन

ऐसी और स्टोरीज देखें