Jun 1, 2024
हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसके बाल लंबे, काले, घने और चमकदार हों।
Credit: canva
लेकिन जब बालों को सही केयर नहीं मिलता है या न्यूट्रिशनल तत्वों का अभाव होने लगता है तो इनकी ग्रोथ भी कम होने लगती है।
Credit: canva
इतना ही नहीं, धूप-धूल और खराब लाइफस्टाइल भी आपसे आपके बालों की खूबसूरती ले जाती है।
Credit: canva
आज हम कुछ खास हेयर मास्क की रेसिपी लेकर आए हैं, जो आपके बालों को जड़ के मजबूत और लंबा बनाएंगे।
Credit: canva
नारियल तेल में अंडा, नींबू और दही मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब इसे बाल की जड़ों पर लगाकर 30 मिनट बाद शैंपू कर लें।
Credit: canva
दही में मेथी दाना पाउडर, जैतून का तेल और थोड़ा पानी मिलाएं। इसे 2 घंटे के लिए ढककर रख दें और फिर 30 मिनट के लिए बालों में लगाएं। फिर शैंपू कर लें।
Credit: canva
कैस्टर ऑयल को 10 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में गर्म करें और फिर बालों पर लगाकर 15 मिनट बाद ठंडे पानी से बाल धो लें।
Credit: canva
दही, शहद और जैतून के तेल को एक बाउल में मिलाएं। फिर इसे अपने बालों की लंबाई पर लगाएं। फिर 30 मिनट में बाल धो लें।
Credit: canva
अगर आपके बाल एकदम पतले हो गए हैं तो पिसी हुई दालचीनी में नारियल तेल मिलाकर बालों में मसाज करें। फिर आधे घंटे बाद शैंपू कर लें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स